IPL: आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में की गई थी. जिसके बाद धीरे-धीरे यह लीग लोकप्रिय होती गई और पूरे विश्व में मशहूर हो गई. आईपीएल में पूरी दुनिया के स्टार खिलाड़ी एक्शन में दिखाई देते हैं. यह भी खास वजह है कि आईपीएल को बाकी T20 लीग्स में ज़्यादा तवज्जो दिया जाता है. यह लीग अपने रोमांच से भरे हुए मुकाबलों के लिए भी बखूबी जानी जाती है. यहां पर लंबे-लंबे हिट्स लगने से लेकर, परफेक्ट यॉर्कर भी देखने को मिलती है.
जहां एक ओवर में यहां 37 रन बनाने वाले बल्लेबाज नजर आए हैं, तो वहीं कई गेंदबाज़ों ने इस नंबर वन T20 लीग में मेडन ओवर भी डाले हैं. तो ऐसे में हम आज बल्लेबाज़ों की नहीं बल्कि 3 ऐसे गेंदबाज़ों की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल (IPL) में सबसे ज़्यादा मेडन ओवर डाले हैं.
3) भुवनेश्वर कुमार
भारतीय टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल (IPL) में अपनी गेंदबाज़ी से सबको काफी प्रभावित किया है. इन्होंने आईपीएल में बढ़िया इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए टीम के लिए कई महत्वपूर्ण स्पेल किए हैं, और कई विकेट भी चटकाए हैं.
वहीं इस गेंदबाज़ ने आईपीएल में 9 ओवर ऐसे भी डाले हैं, जिसमें एक भी रन नहीं गया, यानी हम बात कर रहे हैं मेडन ओवर की. भुवी ने अपने आईपीएल के पूरे करियर में अब तक 9 मेडन ओवर डाले हैं. इनसे ज़्यादा मेडन ओवर सिर्फ 2 ही खिलाड़ियों ने आईपीएल में फेंके हैं.
वहीं भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल (IPL) में अब तक कुल 132 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 7.30 की बढ़िया इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए कुल 142 विकेट लिए हैं. वहीं इनका आईपीएल में सर्वाधिक प्रदर्शन 5/19 है.
2) इरफान पठान
भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान ने इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल (IPL) में भी अपनी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी से खूब जलवे बिखेरे हैं. लोग इनकी सीम बॉलिंग के फैन थे. यह लेफ्ट आर्म सीम बॉलर थे, और इनकी गेंदों को खेलना कोई आसान काम नहीं था.
इरफान पठान ने भुवनेश्वर कुमार के बाद आईपीएल (IPL) में सबसे ज़्यादा 10 मेडन ओवर डाले हैं, जोकि वाकई तारीफ के काबिल है. आईपीएल जैसी ज़बरदस्त लीग में विश्व के महान बल्लेबाज़ों के सामने मेडन ओवर डालना कोई आसान काम नहीं है. लेकिन फिर भी बड़ोदा के इस हरफनमौला खिलाड़ी ने यह काम बखूबी करके दिखाया है.
इरफान पठान ने अपने आईपीएल करियर में कुल 103 मुकाबले खेले हैं, जिसमें इन्होंने 7.77 की ज़बरदस्त इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 80 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं इनके बेस्ट बॉलिंग फिगर आईपीएल में 3/24 है. इरफ़ान ने अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला साल 2017 में गुजरात लायंस के लिए खेला था.
1) प्रवीण कुमार
भारतीय टीम के अनुभवी और पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ प्रवीण कुमार ने आईपीएल (IPL) में आज तक सबसे ज़्यादा मेडन ओवर डाले हैं, और आईपीएल से रिटायरमेंट लेने के इतने साल बाद तक भी कोई खिलाड़ी उनका रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है.
आपको बता दें कि प्रवीण कुमार ने आईपीएल में सबसे ज़्यादा 14 मेडन ओवर डाले हैं. इन्होंने अपने इस शानदार आंकड़ों से सबको काफी प्रभावित किया है. इनकी स्विंग गेंदबाज़ी ने बड़े बड़े बल्लेबाज़ों को दिक्कतों में डाला है. इन्होंने आईपीएल के साथ-साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपनी छाप बखूबी छोड़ी है.
प्रवीण के अगर आईपीएल (IPL) करियर की बात करें, तो इन्होंने अपने पूरे आईपीएल करियर में अब तक 119 मुकाबले खेले हैं. जिसमें इन्होंने 7.72 की गज़ब की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 90 विकेट झटकाए हैं. वहीं इनका बेस्ट बॉलिंग फिगर आईपीएल में 3/18 है. तो यह थे वो तीन खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज़्यादा मेडन ओवर फेंके हैं.