IPL: विश्व भर में धरेलू टी20 लीग का खुमार फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है. फैंस क्रिकेट के इस प्रारुप में गहरी रुची रखते हैं. जिसकी वजह पूर्व विश्व भर में टी20 का आयोजन किए जाने लगा है कि लीग खत्म होती नहीं कि दूसरी लीग शुरु हो जाती है. इन दिनों लंकन प्रीमियर लीग खेली जा रही है.
वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका टी20 लीग का शेड्यूल( SA20 2024 Schedule) जारी कर दिया गया है. जिसकी शुरुआत 10 जनवरी से होने जा रही है. इस लीग को आप मिनी IPL भी कह सकते हैं. क्योंकि इसमें अधिकांश टीमें आईपीएल फ्रेंचाइजी की ही है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि साउथ अफ्रीका टी20 के मैच कब और कहां खेले जाएंगे.
10 जनवरी से शुरू होने जा रहा है मिनी IPL
साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA T20 League 2024) के दूसरे सीजन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. बता दें कि 10 जनवरी से इस लीग की शुरुआत होने जा रही है. जबकि फाइनल मुकाबला 10 फरवरी को खेला जाएगा. इस सीजन में 6 टीमें हिस्सा लेंगी. जिनके बीच कुल 34 मैच खेले जाएंगे. पहला मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न केप और जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा.
इस मैच प्रारूप बिल्कुल IPL के जैसा ही होने वाला है. क्योंकि इस सीजन में डबल-हेडर यानी एक दिन में 2 मुकाबले सिर्फ शनिवार को खेले जाएंगे. जोकि पहला मुकाबला दोपहर तीन बजे और दूसरा मैच शाम को 7: 30 बजे खेला जाएगा.
फाइनल मुकाबले IPL की तर्ज पर होंगे
साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा देखें जानी लगी है. लेकिन इस बार फैंस को प्लेऑफ स्ट्रक्चर में बदलाव देखने को मिल सकता है. क्योंकि इस बार फाइनल मुकाबले IPL की तर्ज पर खेला जाएंगे. जिसमें क्वालिफायर-1, क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबले खेले जाएंगे.
जिसमें टॉप रहने वाली 2 टीमें क्वालिफायर मुकाबले खेलेंगी. जबकि नंबर-3 और 4 की टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. हारने वाली टीम को एंक मौका दिया जाएगा. जो क्वालिफायर-2 में भिड़ेगी.
साउथ अफ्रीका टी20 लीग में ये 6 टीमें लेगी हिस्सा
- डरबन सुपर जायंट्स
- सनराइजर्स ईस्टर्न केप
- मुंबई इंडियंस केप टाउन
- प्रिटोरिया कैपिटल्स
- पार्ल रॉयल्स
- जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स
क्लिक कर यहां देखें पूरा शेड्यूल
SA20 2024 Schedule.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 15, 2023
One of the best T20 league in the world. pic.twitter.com/ysfaNOWvrG
यह भी पढ़े: एशिया कप 2023 से के लिए घोषित हुई भारतीय टीम, तिलक वर्मा की अचानक हुई एंट्री, तो संजू-श्रेयस हुए बाहर