IPL 2020: मिड सीजन के बाद ये खिलाड़ी बदल सकते हैं अपनी टीम, जाने क्या है पूरा नियम

Published - 08 Oct 2020, 06:13 PM

खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग-2020 तैयार है अपने बिज़नेस फेज के लिए. जहा अभी तक 8 टीमों में से 6 टीमों ने अपने 5 मैच खेल लिए हैं. वही 2 टीमों ने अपने 6 मैच खेले हैं. जैसे-जैसे आईपीएल 2020 का 13वां सीजन अपने मध्य क्रम की ओर बढ़ रहा है. उसी के साथ-साथ सभी 8 टीमों के पास मौका हैं कि वो अपनी टीम को आगे तक ले जा सके. वही अगर कोई खिलाड़ी चाहे तो वो अपनी टीम को छोड़ किसी दूसरी टीम में शामिल हो सकता हैं.

पिछली साल भी बीसीसीआई लाई थी मिड सीजन ट्रान्सफर विंडो का ये नियम

साल 2019 में भी आईपीएल गवर्निंग काउंसिल लाई थी मिड सीजन ट्रांसफर विंडो का ये नया नियम. दरअसल ये नियम फुटबॉल खेल में देखा जाता है. लेकिन पिछले साल इसे आईपीएल में लागू करने की काफी कोशिश की गई थी.

इस दौरान उन अनकैप्ड खिलाड़ी को मौका मिला था जिसने दो मैचों से ज्यादा मुकाबले नहीं खेले थे. उनके पास मौका था कि वो 5 दिनों के लिए अपनी मर्जी से किसी भी टीम से जाकर खेल सकते थे. साथ ही अपने आप को साबित कर सकते थे.

इस आईडिया को मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच महिला जयवर्धने ने सपोर्ट किया था. लेकिन इस दौरान किसी भी टीम ने अपने खिलाड़ियों को बदला नहीं. जिसके कारण ये नियम लागू होने से पहले ही खत्म हो गया.

कई खिलाड़ियों को मिल सकता है अपने टैलेंट को दिखाने का मौका

आईपीएल-2020 के 13वें सीजन में इस नियम को एक बार फिर से लाया गया है. जिसमे अनकैप्ड प्लेयर के साथ-साथ कैप्ड प्लेयर को भी इस नियम से मौका देने की बात की गई है. इंडियन या फिर विदेशी खिलाड़ी अपने टीम को छोड़ कर किसी और टीम के साथ जुड़ सकते है.

इस सीजन के दूसरे हाफ में सभी टीम चाहे तो अपनी टीम को और भी मज़बूत करने के लिए दूसरी टीमों में से कैप्ड और अनकैप्ड खिलाडियो को अपनी टीम में शामिल कर सकती है. आईपीएल में अभी तक ऐसे कई खिलाड़ी रहे है जिनके पास हूनर और कला तो काफी है लेकिन उन्हें अभी तक अपनी टीम से खेलने का मौका नहीं मिला.

इसी को देखते हुए इस सीजन में कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिलने जा रहा है कि अपनी टीम से ना खेलते हुए भी वो अपनी कला से अपने फैंस को काफी प्रभावित कर सकते हैं. युवाओ के साथ-साथ कई अनुभवी खिलाड़ी भी अपना दमखम दिखा सकते हैं.

आईपीएल मिड सीजन के बारे में जो बात है जानना जरुरी

1. कोई भी ऐसा खिलाड़ी जो कैप्ड हो या फिर अनकैप्ड हो, इंडियन हो या विदेशी हो सबके पास मौका है कि वो मिड सीजन ट्रांसफर का हिस्सा बन सकता हैं.

2. ऐसे खिलाड़ी जिसने अभी तक इस सीजन में 2 या फिर 2 से कम मैच खेले हो उनके पास मौका है की वो मिड सीजन ट्रांसफर का फायदा उठा सकते है.

3. जब आईपीएल की सभी टीमें अपने 7 मुकाबले खेल लेगी. तभी जाकर कोइ भी खिलाड़ी मिड सीजन ट्रांसफर का उपयोग कर सकता है.

4. किसी भी खिलाड़ी को जो पैसे चुकाने होगे वो उसकी निर्धारित राशी को छोड़कर अलग से चुकाने होगे.

5. मिड सीजन ट्रांसफर के दौरान टीम के साथ-साथ खिलाड़ी की भी हामी जरुरी है. उन दोनों की मर्ज़ी के बिना कोई भी खिलाड़ी ना किसी भी टीम में जा सकता है और ना टीम उसको अपनी टीम में शामिल करेगी.

6. जब दोनों टीमें राजी हो जाएगी उसके बाद दोनों टीमों के बिच खिलाड़ी ली निर्धारित धन राशि को छोड़ कर उसको इस ट्रांसफर के दौरान जो बेनिफिट वाली राशि उसे चुकानी होगी.

ये कुछ खिलाड़ी जो मिड सीजन ट्रांसफर का हिस्सा बन सकते है

चेन्नई सुपर किंग्स

के एम आशिफ, इमरान ताहिर, नारायण जगदीशन, कर्ण शर्मा, मिचेल सैंटनर, मोनू कुमार, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, आर साईं किशोर और जोश हेज़लवुड

डेल्ही कैपिटल्स

अजिंक्य रहाने, आवेश खान, हर्शल पटेल, इशांत शर्मा, कीमो पॉल, संदीप लामिचामे, अलेक्स कैरी, ललित यादव, डैनियल सैम्स, तुषार देशपांडे और मोहित शर्मा

किंग्स इलेवन पंजाब

अर्शदीप सिंह, दर्शन नाल्खंडे, कृष्णप्पा गौतम, हर्दस विल्जोइन,क्रिस गेल, हरप्रीत बरार, जगदीशा सुचित, मंदीप सिंह, मुजीव उर रहमान, मुरुगन आश्विन, दीपक हूडा, इशान पोरल, क्रिस जॉर्डन, सिमरन सिंह और तजिंदर सिंह

कोलकाता नाइटराइडर्स

प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वारियर, सिद्धेश लाढ, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, टॉम बेनटन, निखिल नाईक और अली खान

मुंबई इंडियंस

आदित्य तारे, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, जयंत यादव, शेर्फ़न रुथरर्फोर्ड, मिचेल मेकलेनघन, क्रिस लिन, नाथन कुल्टर नाईल, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान, दिग्विजय देशमुख और प्रिंस बलवंत राय

राजस्थान रॉयल्स

मयंक मारकंडे, अंकित रा जपूत, मनन वोहरा, मनिपाल लोमरूर, शशांक सिंह, वरुण आरोन, कार्तिक त्यागी, ओशन थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रू टाइ, आकाश सिंह, अनुज रावत और यशस्वी जैसवाल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर

गुरकीरत सिंह मनन, मोईन अली, मोहम्मद सिराज, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, उमेश यादव, सहजाद अहमद, जोश फ़िलिपी, क्रिस मोरिस, डेल स्टेन, पवन देशपांडे और एडम ज़म्पा

सनराइजर्स हैदराबाद

बेसिल थम्पी, बीली स्टेनलेक, मोहम्मद नवी, शहजाद नदीम,श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कॉल, वृद्धिमान साहा, विजय शंकर, विराट सिंह, बवानाका संदीप, फेवियन एलिन और संजय यादव.

Tagged:

बीसीसीआई आईपीएल 2020 ऋतुराज गायकवाड़ मिचेल सैंटनर