यूएई में होने वाले IPL 2021 के दूसरे चरण का बिगुल फूंका जा चुका है। सीजन का पहला मैच गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस और तीन बार खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। लेकिन, इसी बीच एक दुखद खबर आई है कि मुंबई इंडियंस के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान चोटिल हो गए हैं।
अब उनके चोटिल होने के बाद खाली हुई जगह तेज गेंदबाजी आलराउंडर रूश कलारिया को मुख्य टीम का हिस्सा बनाया गया है। बता दें कि उन्होंने बैक-अप खिलाड़ी के रूप में एमआई टीम के साथ अबू धाबी की यात्रा की थी, और अब उन्होंने अपना पहला IPL अनुबंध अर्जित किया है।
अंडर 19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं रूश
मुंबई इंडियंस में मोहसिन खान की जगह शामिल किए गए तेज गेंदबाजी आलराउंडर रूश कलारिया 2012 आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं। साथ ही 2012 में पदार्पण के बाद से वह घरेलू क्रिकेट में गुजरात के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं।
कलारिया को शनिवार को प्रशिक्षण सत्र के दौरान टीम में शामिल किया गया था। पांच बार के आईपीएल (IPL) चैंपियन मुंबई और तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बहुप्रतीक्षित मैच के बाद इस लीग का उद्घाटन हो जाएगा।
घरेलू क्रिकेट में अच्छा खासा अनुभव है रोश के पास
मुंबई इंडियंस में पहले बैकअप और अब मुख्य टीम का हिस्सा बनाए गए 28 वर्षीय रूश कलारिया अभी युवा हैं और प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी हैं। ऐसा उनके घरेलू क्रिकेट के अनुभव को देखते हुए कहा जा सकता है। रूश ने अभी तक 54 प्रथम श्रेणी मैचों में 168 विकेट लेने के साथ ही 1720 रन बना चुके हैं।
साथ ही 46 लिस्ट ए मैचों में 66 विकेट लेने और 260 रन बनाने का कारनामा भी किया है। इतना ही नहीं वो 31 टी20 मैच भी खेल चुके हैं, जिनमें उनके खाते में 37 विकेट और 73 रन भी दर्ज हैं। उनकी इस प्रतिभा और अनुभव को देखते हुए ही चैम्पियन टीम मुंबई ने उन पर दांव खेला है।