IPL Mega Auction के लिए राजस्थान रॉयल्स ने कर ली है तैयारी, कप्तान संजू सैमसन ने बताया पूरा प्लान

author-image
Amit Choudhary
New Update
IPL Mega Auction

IPL Mega Auction में अब केवल 2 दिन बाकी रह गए हैं. इसका आयोजन 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में होना है. इस बार का ऑक्शन इसलिए भी ख़ास है. क्योंकि, इसबार 8 नहीं बल्कि 10 टीमें इस नीलामी का हिस्सा होने जा रही है. ऑक्शन की सारी तैयारी कर ली गयी है. इसके शुरू होने के समय से लेकर खिलाड़ियों की संख्या तय हो चुकी है. आईपीएल के पहले एडिशन की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने भी IPL Mega Auction को लेकर अपनी कमर कस ली है.

राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी की कर ली है पूरी तैयारी

IPL Mega Auction

2008 में खेले गए आईपीएल के पहले एडिशन में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न (Shane Warne) की कप्तानी में चैम्पियन बनने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) उसके बाद से एकबार भी खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो पायी है. खिताब जीतना तो दूर की बात, उस साल के बाद से राजस्थान कभी फाइनल में भी नहीं पहुंची है.

अब आईपीएल के 15वें सीजन में ये टीम 13 सालों से चले आ रहे खिताब के सूखे को ख़त्म करने की पूरी कोशिश करेगी. राजस्थान ने IPL Mega Auction से पहले, कप्तान संजू सेमसन (Sanju Samson), जोस बटलर (Jos Buttler) और यसस्वी जैसवाल (Yashasvi Jaiswal) के रूप में अपने 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिसके बाद नीलामी में वो 62 करोड़ रूपये के साथ उतरेगी. सैमसन को 14 करोड़, बटलर को 10 करोड़ और यशस्वी जायसवाल को 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया है.

यह नीलामी वास्तव में महत्वपूर्ण है: संजू सैमसन

IPL Mega Auction

राजस्थान रॉयल्स की कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) का मनना है कि, IPL Mega Auction उनकी टीम लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि वे अगले पांच साल वर्षों के लिए सही खिलाड़ियों को चुनकर मजबूत आधार बनाना चाहते हैं. पिछले कुछ सीजन से टीम के प्रदर्शन में सुधार आया है लेकिन नियमित प्रदर्शन न करना उनके लिए बड़ी परेशानी बना हुआ है. ऑक्शन में सही खिलाड़ियों के चयन के साथ वह इस मुश्किल को खत्म करना चाहेगा.सैमसन ने कहा,

यह नीलामी वास्तव में महत्वपूर्ण है क्योंकि हम जानते हैं कि हम अगले पांच-छह वर्षों के लिए अपना आधार तैयार कर सकते हैं. इसलिए हम नीलामी में शामिल सभी खिलाड़ियों पर हमारी नजरे हैं. हम ऐसे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ना चाहते है जो फ्रेंचाइजी की दृष्टिकोण को समझे और हमारी टीम को शीर्ष पर वापस ले जाने में मदद करे.

rajasthan royals Sanju Samson Shane Warne jos buttler yashasvi jaiswal IPL Mega Auction