मिचेल मार्श के लिए SRH-LSG में हो गई लड़ाई, 10 मिनट तक चला बिडिंग वॉर, अंत में इस टीम ने मारी बाजी

Published - 24 Nov 2024, 02:06 PM

Mitchell marsh के लिए SRH-LSG में हो गई लड़ाई, 10 मिनट तक चला बिडिंग वॉर, अंत में इस टीम ने मारी बाजी
Mitchell marsh के लिए SRH-LSG में हो गई लड़ाई, 10 मिनट तक चला बिडिंग वॉर, अंत में इस टीम ने मारी बाजी

Mitchell marsh: क्रिकेट प्रेमी दुनिया की सबसे बड़ी नीलामी को देखने के लिए बड़ी बे बेसब्री से इतजार कर रहे थे. फैंस का यह इंतजार शविवार को खत्न हो गया. दुबई के जेद्दा में दूसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की नीलामी का आयोजन हुआ. डे-वन मेगा ऑक्शन में 577 खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला किया किया.

इस दौरान मेगा ऑक्सन में आईपीएल की सभी 10 टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell marsh) भी मेगा ऑक्शन में अपनी किस्मत आजमाई. जिन्हें खरीदने के लिए काफी देर बीडिंग चली. लेकिन. अंत में कड़ी मशक्कत के बाद इस टीम ने इतने करोड़ बाजी मार लीय

मेगा ऑक्शन में Mitchell marsh को इस टीम ने खरीदा

मेगा ऑक्शन में Mitchell marsh को इस टीम ने खरीदा

यह IPL के इतिहास की 18वीं नीलामी है. जिसके लिए मेगा ऑक्शन दुबई के जेद्दा में हुआ. जिसमें बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी नजर आए. जिनकी अनुमति के बाद मेगा ऑक्शन का शुभारंभ हुआ. जिसमें आईपीएल की सभी 10 टीमों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बहाया. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell marsh) के नाम आते ही कई फ्रेंचाइडियों ने उनका पीछा किया. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 3.40 करोड़ रूपये देकर अपनी टीम में शामिल किया. अब मार्श 18वें सीजन में दिल्ली नहीं बल्किन नई टीम लखनई में खेलते हुए नजर आएंगे.

खराब प्रदर्शन के चलते दिल्ली कैपिटल्स ने किया था रिलीज

मिचेल मार्श (Mitchell marsh) का इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना ही एक भौकाल है. लेकिन, आईपीएल में उतने कारगर साबित नहीं हुए हैं. पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. उस दौरान मार्श ने 4 मैच खेले और 15.25 की खराब औसत से 61 रन ही बना सके.जिसके चलते IPL 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मिचेल मार्श (Mitchell marsh) को रिलीज करने का फैसला कर लिया था.बता दें कि मार्श को आईपीएल 2024 के लिए दिल्ली ने 6.50 करोड़ में खरीदा में था.

Mitchell marsh का आईपीएल करियर

मिचेल मार्श (Mitchell marsh) बैटिंग और बॉलिंग दोनों में अपना दमदार खेल दिखाने के लिए जाते हैं. मगर, उनके आईपीएल में आकंड़े काफी निराश कर देने वाले हैं. मार्श ने साल 2010 से लेकर साल 2024 तक कुल 42 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 19.59 की खराब से सिर्फ 66 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक भी देखने को मिले.

यह भी पढ़े: IND vs AUS: विराट-जायसवाल ने शतक ठोक ऑस्ट्रेलिया को दी टेंशन, बुमराह के इस फैसले से तीसरे दिन ही पर्थ में जीत के करीब भारत

Tagged:

Mitchell Marsh IPL Mega Auction 2025 IPL Mega Auction
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.