IPL 2022: ऑक्शन में इन 7 खिलाड़ियों को टार्गेट करेगी दिल्ली कैपिटल्स, खुद फ्रैंचाइजी ने किया खुलासा

author-image
Amit Choudhary
New Update
IPL Mega Auction

IPL Mega Auction के शुरू होने में अब 24 घंटों से भी कम समय बाकी रह गया है. इसका आयोजन कल 12 और 13 फरवरी को सुबह के 11 बजे से बैंगलोर में होगा. इस बार का ऑक्शन पिछले सालों से थोडा ज्यादा दिलचस्प होने वाला है. क्योंकि, इसबार 8 नहीं बल्कि 10 टीमें इस नीलामी का हिस्सा होने जा रही है. IPL Mega Auction की सारी तैयारी कर ली गयी है. इसके शुरू होने के समय से लेकर खिलाड़ियों की संख्या तय हो चुकी है. लेकिन उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) फ्रेंचाइजी ने एक बड़ा इशारा किया है.

इन खिलाड़ियों पर रहेगी दिल्ली कैपिटल्स की नजर

IPL Mega Auction

IPL Mega Auction में उतरने से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) फ्रेंचाईजी ने एक बड़ा इशारा किया है. ये इशारा उन खिलाड़ियों को लेकर है, जिसके ऊपर ये फ्रेंचीजी अपनी नजर रखने वाली है. और, जरूरत पड़ने पर उन्हें अपने साथ शामिल करने के लिए बजट भी ढीला कर सकती है.

हालांकि, इस टीम को अपना हर एक फैसला सोच समझ कर लेना होगा. क्योंकि, उसके पास बाकी फ्रेंचाइजियों के मुकाबले टीम बनाने के लिए सबसे कम रकम है. दिल्ली फ्रेंचाइजी के पर्स में सिर्फ 47.5 करोड़ रुपये शेष हैं. इसी रकम में उसे एक ऐसी टीम तैयार करनी है, जो आगे आने वाले कुछ सालों के लिए टीम को एक मजबूत आधार दे.

7 खिलाड़ियों को चुनना ही हमारा लक्ष्य होगा: प्रवीन आमरे

IPL Mega Auction

IPL Mega Auction से पहले दिल्ली ने कप्तान ऋषभ पन्त (Rishabh Pant), पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw), अक्षर पटेल (Axar Patel) और एनरिच नोर्त्जे (Anrich Nortje) के रूप में अपने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं बाकी के खिलाड़ियों की पूर्ति उन्हें ऑक्शन के दौरान करनी होगी.

10 टीमों के होने से यह काफी दिलचस्प होने वाला है. इसके बारे में बात करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे (Pravin Amre) ने कहा कि 4 खिलाड़ियों के रिटेन होने के बाद अब हमें बाकी ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है, जो टीम को संतुलन दे सकें. उन्होंने यह भी माना कि, इसबार ऑक्शन काफी कठिन होने वाली है. उन्होंने कहा,

इस बार हमें 7 ऐसे खिलाड़ियों की तलाश रहेगी, जो टीम को संतुलन दे सकें. वैसे 7 खिलाड़ियों को चुनना ही हमारा लक्ष्य होगा. हालांकि, ये चुनौतीपूर्ण भी होगा क्योंकि इस बार आईपीएल ऑक्शन में 2 नई टीमें- गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स भी होंगी. वही पर्स में कम होने के कारण थिंक टैंक को भी काफी मेहनत करनी पड़ेगी.

Prithvi Shaw axar patel rishabh pant Delhi Capitals Anrich Nortje IPL Mega Auction