आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) के बाद सभी टीमें बहुत मज़बूत लग रही हैं. सबने अपनी रणनीतियों के मुताबिक खिलाड़ियों पर बोली लगाई और खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल भी किया है. इस बार फ्रेंचाइजियां विदेशी खिलाड़ियों से ज़्यादा भारतीय खिलाड़ियों के पीछे भागती हुई नज़र आईं.
खासकर भारतीय गेंदबाज़ों के लिहाज़ से ये मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) बहुत ही ज़बरदस्त बीता है. वहीं अगर विकेटकीपर्स की बात करें तो दिनेश कार्तिक, केएस भरत और कई अन्य विकेटकीपर्स को भी नीलामी में खरीदा गया है. तो ऐसे में आइये एक बार नज़र डालते हैं सभी फ्रेंचाइजियों के प्रमुख विकेटकीपर के साथ-साथ बैकअप विकेटकीपर पर भी.
1) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत काफी लंबे समय से टीम के लिए विकेटकीपिंग करते हुए नज़र आ रहे हैं, तो ऐसे में कोई दोहराय नहीं है कि आईपीएल 2022 में भी दिल्ली के लिए विकेट के पीछे ऋषभ पंत ही नज़र आएंगे. हालांकि आईपीएल मेगा नीलामी 2022 (IPL Mega Auction 2022) के दौरान दिल्ली ने अपने विकेटकीपर बैकअप के रूप में एक भारतीय विकेटकीपर के साथ-साथ एक विदेशी विकेटकीपर भी खरीदा है.
दिल्ली कैपिटल्स ने केएस भरत और न्यूज़ीलैंड के टिम सेफर्ट को ऋषभ पंत के बैकअप के लिए टीम में शामिल किया है. ग़ौरतलब है कि ये दोनों खिलाड़ी एक बहुत ही अच्छे बल्लेबाज़ भी हैं, जिसके चलते वे बतौर बल्लेबाज़ भी टीम में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
2) चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
4 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज़ साल 2008 से एक ही खिलाड़ी रहा है, वह और कोई नहीं बल्कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं.
जिन्होंने आईपीएल के पहले सीज़न से ही चेन्नई के लिए विकेटकीपिंग की है. लेकिन इनके बैकअप के लिए चेन्नई ने इस बार मेगा नीलामी (IPL Mega Auction 2022) में आईपीएल 2022 के लिए एन जगदीसन और अम्बाती रायुडू को भी खरीदा है. हालांकि रायुडू विकेटकीपर कम बल्लेबाज़ ज़्यादा हैं. उनको हम अक्सर बल्लेबाज़ के रूप में ही खेलते हुए देखते हैं.
3) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
आईपीएल के इतिहास की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले अपने दोनों विकेटकीपर ईशान किशन और क्विंटन डीकॉक को रिलीज़ कर दिया था. लेकिन ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) के दौरान मुंबई ने अपने पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ को मोटी रकम देकर वापसी अपनी टीम के साथ जोड़ा है.
जी हां, हम बात कर रहे हैं ईशान किशन की, जिनको मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रूपये देकर एक बार फिर खरीदा है. ऐसे में आईपीएल 2022 में ईशान किशन ही मुंबई के प्रमुख विकेटकीपर होंगे. इसी के साथ ईशान किशन के बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में आर्यन जुयाल को शामिल किया गया है.
4) कोलकाता नाइट राइडर्स
पिछले कुछ सालों से आईपीएल में विकेट के पीछे किंग खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भारतीय अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक नज़र आ रहे थे. लेकिन आईपीएल मेगा नीलामी 2022 से पहले उनको रिलीज़ कर दिया गया था.
ऐसे में ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) के दौरान केकेआर ने 2 विकेटकीपर शेल्डन जैक्सन और सैम बिलिंग्स को अपने साथ जोड़ा है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि टीम का प्रमुख विकेटकीपर आईपीएल 2022 के लिए शेल्डन जैक्सन को बनाया जाएगा और उनके बैकअप के रूप में सैम बिलिंग्स खेलते हुए दिखाई देंगे. इसमें कोई दोहराय नहीं कि अगर शेल्डन ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो उनकी जगह टीम में सैम बिलिंग्स ले लेंगे.
5) गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans)
आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस का स्क्वाड आईपीएल 2022 के लिए बहुत ही ज़बरदस्त लग रहा है. हार्दिक पंड्या इस टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे. वहीं अगर इनके विकेटकीपर्स की बात करें तो, गुजरात ने मेगा नीलामी (IPL Mega Auction 2022) में इस बार मैथ्यू वेड और रिद्धिमान साहा पर दांव खेला है.
ऐसा माना जा रहा है कि मैथ्यू वेड टीम के लिए फर्स्ट विकेटकीपर चॉइस होने वाले हैं जबकि भारतीय अनुभवी विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को उनके बैकअप के लिए टीम में रखा जाएगा.
6) लखनऊ सुपर जाइंट्स
आईपीएल की एक और नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स जो आईपीएल 2022 में पहली बार खेलती हुई नज़र आएगी. लखनऊ का कप्तान भारतीय टीम के शानदार टॉप ऑर्डर बेटर केएल राहुल को बनाया गया है. वहीं टीम में मार्कस स्टोइनिस, मनीष पांडे क्विंटन डीकॉक जैसे बड़े नाम भी मौजूद हैं. इसके अलावा अगर टीम के विकेटकीपर्स की बात करें तो, आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) में लखनऊ ने क्विंटन डीकॉक को अपने साथ जोड़ा था.
तो ऐसे में कोई दोहराय नहीं कि टीम के फर्स्ट विकेटकीपर चॉइस डीकॉक ही होंगे जबकि उनके बैकअप में टीम के कप्तान केएल राहुल खेलते हुए नज़र आएंगे. राहुल बल्लेबाज़ी के साथ-साथ विकेटकीपिंग करने की भी क्षमता रखते हैं.
7) पंजाब किंग्स (Punjab Kings)
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 के लिए एक बहुत ही बेहतरीन टीम तैयार की है. जिसमें शिखर धवन जैसे बल्लेबाज़ से लेकर कागिसो रबाडा जैसे गेंदबाज़ मौजूद हैं. टीम ने विदेशी खिलाड़ियों के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ियों पर भी अच्छी बोली लगाई है.
ऐसे में अगर विकेटकीपर बल्लेबाज़ों के विकल्प की बात करें तो आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) के दौरान टीम ने प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा और इंग्लैंड के जोनी बेयरस्टो को टीम में शामिल किया है. इनमें से प्रमुख विकेटकीपर के रूप में जोनी बेयरस्टो का खेलना तय है, जबकि प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा सेकंड विकेटकीपर चॉइस होंगे.
8) राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन टीम के लिए विकेटकीपर की भूमिका काफी लंबे समय से निभाते हुए आ रहे हैं और आने वाले आईपीएल सीज़न में भी वही टीम के फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर होंगे. जबकि टीम में बतौर बल्लेबाज़ खेलने वाले जोस बटलर सैमसन के बैकअप ऑप्शन होंगे. जोस बटलर ताबरतोड़ बल्लेबाज़ के साथ एक गज़ब के विकेटकीपर भी हैं.
इसके अलावा राजस्थान ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) के दौरान ध्रुव जुरेल नाम के एक भारतीय विकेटकीपर को भी 20 लाख रूपये में खरीदा है.
9) सनराइज़र्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)
आईपीएल 2016 का खिताब जीतने वाली सनराइज़र्स हैदराबाद ने इस बार मेगा ऑक्शन के दौरान काफी अच्छा किया है. लेकिन हैदराबाद ने इस बार भारतीय विकेटकीपर को छोड़ विदेशी विकेटकीपरों पर अच्छी बोली लगाई है. टीम ने ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) के दौरान वेस्टइंडीज़ के निकोलस पूरन, न्यूज़ीलैंड के ग्लेन फिलिप्स और भारत के विष्णु विनोद को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया है.
ऐसे में हैदराबाद के पास एक भी अनुभवी भारतीय विकेटकीपर टीम में मौजूद नहीं है. जिसके चलते टीम के फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर निकोलस पूरन होने वाले हैं और वहीं उनके बैकअप के रूप में टीम में ग्लेन फिलिप्स और विष्णु विनोद को शामिल किया गया है.
10) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Banglore)
आरसीबी ने इस बार मेगा नीलामी (IPL Mega Auction 2022) के दौरान 4 विकेटकीपर खरीदें हैं, जिसमें दिनेश कार्तिक भी शामिल हैं. दिनेश कार्तिक भारत के सबसे ज़्यादा अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ों में से एक हैं और वह आईपीएल 2022 में आरसीबी के फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर रहने वाले हैं.
उनके बैकअप के लिए टीम में 3 विकेटकीपर बल्लेबाज़ और भी शामिल हैं, जो हैं अनुज रावत, न्यूज़ीलैंड के फिन एलन और लुवनिथ सिसोदिया. आरसीबी टीम मैनेजमेंट ने भारतीय विकेटकीपर्स पर इस बार ज़्यादा भरोसा दिखाया है.