IPL 2022: टी20 क्रिकेट में इन 5 नामी खिलाडियों का है दुनिया में दबदबा, लेकिन ऑक्शन में नहीं मिला खरीददार

author-image
Rahil Sayed
New Update
IPL मेगा ऑक्शन का हुआ ऐलान, इस दिन लगेगी खिलाड़ियों पर बोली, जमकर पैसे लुटाएंगी फ्रेंचाइजियां

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु के आईटीसी गार्डेनिया होटल में किया गया था. जिसमें 2 दिन में कुल 204 खिलाड़ियों पर बोली लगी थी और 500 से अधिक करोड़ बोली के दौरान खर्च हुए थे. इस बार कई खिलाड़ियों को आईपीएल में अपनी नई टीम मिली, जबकि कई खिलाड़ियों को उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी ने ही खरीद लिया.

लेकिन मेगा ऑक्शन के दौरान कुछ ऐसे खिलाड़ी भी थे जिनका प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समेत आईपीएल में भी अच्छा रहा है, फिर भी उनको इस बार खरीददार नहीं मिल पाया. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) के पांच अनसोल्ड खिलाड़ियों पर जिनको T20 स्पेशलिस्ट कहा जाता है. 2 खिलाड़ी इस लिस्ट में अपने-अपने देशों के T20 फॉर्मेट में कप्तान भी हैं.

1 ओएन मोर्गन (Eoin Morgan)

Eoin Morgan- IPL Mega Auction 2022

व्हाइट बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड टीम के कप्तान और मिडिल ऑर्डर के आक्रामक बल्लेबाज़ ओएन मोर्गन को इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा, जिसके चलते वे इस बार अनसोल्ड रहे और वह आईपीएल 2022 में खेलते हुए भी नज़र नहीं आएंगे.

आपको बता दें कि, आईपीएल 2021 में ओएन मोर्गन कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे, और बतौर कप्तान इनका प्रदर्शन बहुत ही ज़बरदस्त रहा था. पिछले साल आईपीएल में खराब शुरुआत होने के बावजूद भी मोर्गन, केकेआर को फाइनल तक लेकर गए थे.लेकिन बतौर बल्लेबाज़ उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक था.

उन्होंने आईपीएल 2021 में 17 मुकाबलों में केवल 133 रन बनाए थे. जिसके चलते केकेआर ने उन्हें रिलीज़ कर दिया. इस बार भी मेगा ऑक्शन में जब इनका नाम ऑक्शनर द्वारा लिया गया तो किसी टीम ने इनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई और ये अनसोल्ड रह गए. ग़ौरतलब है कि मोर्गन का बेस प्राइस इस ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में 1.5 करोड़ का था.

2) एरोन फिंच (Aaron Finch)

Aaron Finch

ऑस्ट्रेलिया टीम के सीमित ओवर के कप्तान और ज़बरदस्त सलामी बल्लेबाज़ एरोन फिंच को भी इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में कोई खरीददार नहीं मिला. हैरानी की बात है कि इन्होंने पिछले साल ही ऑस्ट्रेलिया को यूएई खेले गए आईसीसी T20 वर्ल्डकप का ख़िताब जितवाया था.

लेकिन उसके बाद भी इन्हे आईपीएल मेगा नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी का साथ नहीं मिला. ऐसा माना जा रहा था कि इस बार कोई ना कोई फ्रेंचाइजी तो ज़रूर इनपर बोली लगाएगी. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ और एरोन फिंच मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे.

इसके अलावा अगर एरोन फिंच के आईपीएल करियर की बात करें तो, फिंच ने अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 87 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 127.7 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 2005 रन बनाए हैं. साथ ही फिंच ने आईपीएल में 14 बार अर्धशतकीय पारी भी खेली है और इनका बेस्ट बैटिंग स्कोर आईपीएल में नाबाद 88 रन है.

3) डेविड मलान (David Malan)

Dawid-Malan

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के एक और घातक बल्लेबाज़ डेविड मलान में इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में किसी फ्रेंचाइजी ने अपनी दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिसके चलते वे नीलामी में अनसोल्ड रहे. हालांकि पिछले साल इस खिलाड़ी को पंजाब किंग्स ने अपने साथ 1.5 करोड़ रूपये देकर जोड़ा था. लेकिन मलान को पंजाब ने सिर्फ एक मुकाबला खिलाया था और फिर उनको इस बार मेगा नीलामी (IPL Mega Auction 2022) से पहले रिलीज़ भी कर दिया था.

डेविड मलान का बेस प्राइस मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) के दौरान 1.5 करोड़ का था, लेकिन इस इंग्लिश खिलाड़ी में किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. आपको बता दें कि इन्होंने इंग्लैंड के लिए T20 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इन्होंने 36 T20 मुकाबलों में इंग्लैंड के लिए 41.3 की औसत से कुल 1239 रन बनाए हैं और 11 अर्धशतक समेत 1 शतक भी लगाया है. वहीं इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन T20I में नाबाद 103 रन है.

4) क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan)

Chris Jordan

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के एक और T20 स्पेशलिस्ट क्रिस जॉर्डन को भी आईपीएल में कोई खरीददार नहीं मिला. इनका बेस प्राइस मेगा नीलामी (IPL Mega Auction 2022) में 2 करोड़ का था. इन्होंने पिछले साल ओमान में हुए आईसीसी T20 वर्ल्डकप में कमाल की गेंदबाज़ी के साथ-साथ ज़बरदस्त फील्डिंग से सबका दिल जीत लिया था.

इसी के साथ जॉर्डन बल्लेबाज़ी में भी अच्छा दमखम रखते हैं. खासकर जॉर्डन डेथ ओवर्स में अपनी घातक गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. ग़ौरतलब है कि इस खिलाड़ी में किसी फ्रेंचाइजी ने अपना इंट्रेस्ट नहीं दिखाया.

इनके अगर आईपीएल करियर की बात करें, तो इन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू मैच साल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेला था. इन्होंने अब तक आईपीएल में कुल 24 मुकाबले खेले हैं जिसमें इन्होंने 25 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा जॉर्डन का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन 4/11 है.

5) सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwary)

Saurabh Tiwary

इंडियन प्रीमियर लीग के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक सौरभ तिवारी भी इस बार की आईपीएल मेगा नीलामी (IPL Mega Auction 2022) में अनसोल्ड रहे हैं. ये मिडिल ऑर्डर के एक बहुत ही विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं. ये तेज़ गति से बल्लेबाज़ी करने के लिए बखूबी जाने जाते हैं. पिछले सीज़न इन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए कई अच्छी पारियां खेली थी.

लेकिन इसके बाद भी मुंबई ने सौरभ को रिलीज़ कर दिय और आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान इनको खरीदने में कोई दिलचस्पी भी नहीं दिखाई. सौरभ तिवारी का बेस प्राइस ऑक्शन में 50 लाख था.

सौरभ तिवारी के अगर इंडियन प्रीमियर लीग के करियर के बारे में बात करें तो, इन्होंने आईपीएल में अब तक कुल 93 मुकाबले खेले हैं, जिसमें इन्होंने 120.1 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 1494 रन बनाए हैं और 08 हाफसेंचुरी भी जड़ी हैं. इसके अलावा आईपीएल में सौरभ का सर्वोच्च स्कोर 61 रन है. इनकी गिनती आईपीएल के अनुभवी खिलाड़ियों में होती है.

aaron finch eoin Morgan Chris jordan IPL 2022 IPL Mega Auction 2022 Dawid Malan Saurabh Tiwary