बैंगलोर में 12 फरवरी को इतने बजे से शुरु होगी नीलामी, 2 दिन में बिकेंगे 500 से अधिक खिलाड़ी, काउंटडाउन शुरु

author-image
Rahil Sayed
New Update
IPL Mega Auction 2022

टाटा आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) में अब सिर्फ कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. आईपीएल मेगा नीलामी का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगा. जिसमें 590 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. 590 में से 370 खिलाड़ी भारतीय हैं, जबकि 220 खिलाड़ी विदेश के हैं. इस बार कुछ सहयोगी (एसोसिएट) देशों के खिलाड़ी भी ऑक्शन में हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में अब आगामी आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) किस समय 12 और 13 तारीख को शुरू होगा इसकी भी पुष्टि की जा चुकी है.

सुबह 11 बजे से होगा IPL Mega Auction 2022 का आगाज़

आपको बता दें कि 12 फरवरी को सुबह 11 बजे से आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) का आरंभ हो जाएगा. 13 फरवरी को भी 11 बजे ही ऑक्शन फिर से शुरू होगा. इस बात की पुष्टि खुद ट्विटर पर इंडियन प्रीमियर लीग के ऑफिशियल अकाउंट द्वारा की गई है. इंडियन प्रीमियर लीग के ऑफिशियल अकाउंट ने ट्विटर पर टाटा आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 के संबंध में एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि,

“टाटा आईपीएल नीलामी 2022 लगभग आ ही गया है , जहाँ आपकी पसंदीदा टीमों का भविष्य तय किया जाएगा! यहीं से उनकी सफलता की राह शुरू होगी। मेगा नीलामी का हर एक मूव देखो। फरवरी 12-13, सुबह 11 बजे से." साथ ही डिस्नी प्लस हॉटस्टार और स्टारस्पोर्ट्स को भी इस केप्शन में टैग किया गया है."

मेगा नीलामी (IPL Mega Auction 2022) का लाइव एक्शन आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं, वहीं आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिस्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं 12 और 13 फरवरी को ठीक सुबह 11 बजे से.

2 नई टीमें भी होंगी आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 का हिस्सा

IPL Mega Auction 2022

जैसा की सबको पता है कि, इस बार 8 की बजाय आईपीएल में 10 टीमें खेलती हुई दिखाई देंगी. अहमदाबाद और लखनऊ से आईपीएल में 2 नई टीमें जोड़ी गई हैं. जो मेगा ऑक्शन का भी हिस्सा होंगी. आपको बता दें कि, मेगा नीलामी (IPL Mega Auction 2022) से पहले दोनों ही फ्रैंचाइज़ियों ने अपने-अपने 3 खिलाड़ी ड्राफ्ट कर लिए हैं और साथ ही अपनी-अपनी टीमों के कप्तानों की भी घोषणा कर दी है.

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने भारतीय बल्लेबाज़ केएल राहुल, ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी रवि बिश्नोई को मेगा ऑक्शन से पहले ड्राफ्ट किया है. वहीं अहमदाबाद ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और भारत के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को अपनी फ्रैंचाइज़ी के साथ जोड़ा है.

इसके अलावा केएल राहुल को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपनी टीम का कप्तान चुना है तो वहीं अहमदाबाद ने उनके अच्छे दोस्त हार्दिक पंड्या को अपनी टीम की कप्तानी सौंपी है. बहरहाल, ये देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि ये दोनों फ्रैंचाइज़ी अपने इन खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द किस प्रकार से टीम बनाती है.

ipl IPL 2022 IPL Mega Auction 2022 Star Sports Network indian premier league 2022