IPL 2022: 7 साल बाद ऑक्शन में हिस्सा लेगा ये स्टार, जिसे खरीदकर फ्रैंचाइजी सौंप सकती हैं टीम की कप्तानी

author-image
Rahil Sayed
New Update
Mega Auction likely to be held in Bengaluru on Feb 7 and 8
IPL Mega Auction 2022: आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. आगामी महीने की 12 और 13 तारीख को 15वें आईपीएल सीज़न का मेगा ऑक्शन किया जाएगा. जिसमें अब की बार कई बड़े नाम भी दिखाई देंगे. जैसे डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, कागीसो रबाडा आदि. साथ ही जोफ्रा आर्चर, क्रीस गेल, बेन स्टोक्स आगामी आईपीएल सीज़न का हिस्सा नहीं होंगे जिसके चलते उन्होंने मेगा ऑक्शन में अपना नाम नहीं दिया. हालांकि इस बार के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में भारत का एक धांसू खिलाड़ी भी है जो 7 साल बाद मेगा ऑक्शन में एंट्री कर रहा है.

7 साल बाद मेगा ऑक्शन में दिखाई देंगे श्रेयस अय्यर

shreyas iyer

आपको बता दें कि भारतीय टीम के उभरते हुए सितारे श्रेयस अय्यर 7 साल बाद मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) का हिस्सा बनेंगे. साल 2015 में दिल्ली कैपिटल्स ने उनको अपनी टीम में शामिल किया था. जिसके बाद श्रेयस अय्यर ने इतनी अच्छी बल्लेबाज़ी दिखाई की कुछ ही सालों में उनको भारतीय टीम के लिए खेलना का भी मौका दिया गया और साथ ही उनको दिल्ली कैपिटल्स का साल 2018 में कप्तान भी बना दिया गया.
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स का खेल और भी ज़्यादा निखर कर आया और साथ ही श्रेयस का बल्ला भी खूब जमकर बोला. श्रेयस ने बतौर कप्तान अपनी पूर्व फ्रैंचाइज़ दिल्ली कैपिटल्स के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां भी खेली है. इसके अलावा श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स के इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने दिल्ली को पहली बार 2020 में फाइनल तक पहुंचाया. अफसोस उस सीज़न में मुंबई ने दिल्ली को फाइनल मुकाबले में हरा दिया था, जिसके चलते एक बार फिर दिल्ली का आईपीएल खिताब जीतने का सपना, एक सपना ही रह गया.

श्रेयस अय्यर को नहीं किया दिल्ली ने रिटेन

Shreyas Iyer

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) से पहले सभी आईपीएल टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने अपने एहम खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया. ऐसे में अब श्रेयस हमको आगामी मेगा ऑक्शन में दिखाई देंगे. वहीं श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए कई टीमें आपस में भिड़ती हुई हमे नज़र आ सकती हैं.
श्रेयस टीम के बल्लेबाज़ी क्रम में एक स्थिरता एक स्टेबिलिटी प्रदान करते हैं जिससे टीम को काफी फायदा होता है. श्रेयस अय्यर एक आक्रामक शैली के बल्लेबाज़ हैं. लेकिन साथ ही उनको 1-1, 2-2 रन लेकर पारी को बुनना भी बखूबी आता है, आईपीएल में हर कोई टीम इनके अनुभव को अपने स्क्वाड में बखूबी शामिल करना चाहेगी. ऐसे में अय्यर पर इस बार के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में पैसों की बारिश हो सकती है. देखने वाली बात अब ये है कि जिस टीम में अय्यर जाएंगे, क्या उस टीम की उन्हें कप्तानी भी मिलेगी? खैर बेहद जल्दी हमें इन सब सवालों के जवाब मिल जाएंगे.
ipl shreyas iyer IPL 2022 IPL Mega Auction 2022 indian premier league 2022