IPL 2022: दूसरे राउंड में रिद्धिमान साहा को मिला खरीददार, इस नई टीम ने जोड़ा साथ

Published - 13 Feb 2022, 02:31 PM | Updated - 24 Jul 2025, 03:59 AM

अगर इन 4 खिलाड़ियों ने IPL 2022 में नहीं किया अच्छा प्रदर्शन तो करियर को कहना पड़ेगा अलविदा, Team Indi...
IPL Mega Auction 2022: भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को IPL 2022 मेगा ऑक्शन में आखिरकार खरीददार मिल गया. इस अनुभवी खिलाड़ी को खरीदने में पहले राउंड में किसी ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। लेकिन दूसरे राउंड में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) में उन्हें 1.90 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. साहा एक बेहतरीन कीपर होने के साथ-साथ बल्ले से योगदान देने में सक्षम हैं.

IPL Mega Auction 2022 में गुजरात ने साहा को खरीदा

Wriddhiman Saha

आपको बता दें कि आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) में भारतीय अनुभवी विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को गुजरात टाइटंस ने 1 करोड़ 90 लाख में खरीद लिया है. साहा ने अपना नाम इस मेगा नीलामी में 1 करोड़ के बेस प्राइस के साथ दर्ज करवाया था. जिससे पूरे 90 लाख अधिक देकर गुजरात ने उनको अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है. साहा गुजरात के लिए काफी असरदार साबित हो सकते हैं.

साहा अपनी मौजूदगी से टीम में बल्लेबाज़ी क्रम में एक मज़बूती प्रदान करेंगे, इसके अलावा वे एक अच्छे विकेटकीपर तो हैं ही. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ रिद्धिमान साहा को आईपीएल का भी अच्छा अनुभव है. आईपीएल 2014 के फाइनल मुकाबले में इन्होंने पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हुए केकेआर के खिलाफ ज़बरदस्त तरीके से शतक जड़ा था. साहा की उस पारी के आज तक चर्चे होते हैं.

आईपीएल में रिद्धिमान साहा का प्रदर्शन

Wriddhiman saha

भारतीय विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के पास आईपीएल का अच्छा अनुभव है. वे आईपीएल के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. साहा ने अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 133 मुकाबले खेले हैं, जिसमें इन्होंने 128.73 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 2110 रन बनाए हैं. इसी के साथ साहा ने आईपीएल में 08 अर्धशतक और एक शानदार शतक भी जड़ा है. इनका सर्वाधिक स्कोर आईपीएल में नाबाद 115 है.

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) में ये गुजरात टाइटंस की कम पैसों में काफी अच्छी साइनिंग है. क्योंकि इन्होंने 100 से उपर आईपीएल के मुकाबले खेल रखे हैं. इनको इस बात का बखूबी पता होगा कि प्रेशर वाले माहौल में किस तरह से खेल को चलाना है. साथ ही वे गुजरात के लिए ओपनिंग भी कर सकते हैं.
बहरहाल, गुजरात द्वारा मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में खरीदे गए साहा का प्रदर्शन आने वाले आईपीएल में कैसा होने वाला है इसके लिए सब ही लोग काफी ज़्यादा एक्ससाइटेड हैं.

Tagged:

IPL 2022 IPL Mega Auction 2022 Gujrat Titans ipl Wriddhiman Saha