IPL 2022: पाकिस्तान मूल के 3 खिलाड़ी बनेंगे मैगा ऑक्शन का हिस्सा, 2 को तो पक्का मिलेगी मोटी रकम

author-image
Rahil Sayed
New Update
IPL Mega Auction 2022

टाटा आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) के लिए पूरा क्रिकेट जगत उत्साहित है. इस नीलामी में इस बार विश्व के कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए इस बार 590 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. जिसमें कगीसो रबाडा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, डेविड वॉर्नर आदि जैसे कई बड़े खिलाड़ी भी शामिल हैं.

लेकिन क्या आपको पता है कि पाकिस्तान मूल के खिलाड़ियों पर भी इस बार मेगा ऑक्शन में बोली लगेगी? जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना, आइये हम आपको बताते हैं कि वो कौन से ऐसे पाकिस्तान के खिलाड़ी है जिन पर मेगा ऑक्शन में बोली लगेगी.

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक चिंता की वजह से, पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं दी जाती. लेकिन कई ऐसे पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं जो किसी दूसरे देश में जा कर रहने लगे और वई के नागरिक भी बन गए. जिसके चलते उनको आईपीएल में खेलने के लिए किसी प्रकार की बाधा का सामना नहीं करना पड़ता.

इस लिस्ट में शामिल हैं पाकिस्तान मूल के तीन खिलाड़ी जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के लिए खेलते हुए दिखाई देते हैं. इन तीनों खिलाड़ियों पर अब मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में बोली लगती हुई नज़र आएगी, आइये हम आपको इन तीनों खिलाड़ियों से परिचित कराते हैं.

पाकिस्तान मूल के खिलाड़ियों पर लगेगी IPL Mega Auction 2022 में बोली

1) इमरान ताहिर (Imran Tahir)

Imran Tahir

दक्षिण अफ्रीका के मोस्ट सीनियर लेग स्पिनर गेंदबाज़ इमरान ताहिर ने अपना नाम आगामी आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 के लिए दिया है. जिसके चलते ताहिर मेगा ऑक्शन में भाग लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं.

42 वर्षीय इमरान ताहिर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, राइज़िंग पुणे सुपर जाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं. आईपीएल में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है. उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल सीज़न 2021 में चेन्नई की तरफ से खेला था. लेकिन आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले ताहिर को चेन्नई ने रिलीज़ कर दिया.

जिसके चलते वह आगामी आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) का हिस्सा होंगे. इस समय इमरान ताहिर पीएसएल यानी पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस की ओर से खेल रहे हैं. इमरान पूरे विश्व भर की T20 लीग्स का अनुभव ले चुके हैं, और वह 42 वर्ष की उम्र में भी कई गेंदबाज़ों से अच्छी गेंदबाज़ी करने की क्षमता रखते हैं.

2) उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja)

Usman Khawaja

पाकिस्तान मूल के उस्मान ख्वाजा इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देते हैं. आज कल ख्वाजा काफी गज़ब की फॉर्म में चल रहे हैं. अभी हाल ही में हुई एशेज टेस्ट सीरीज़ में भी उस्मान ख्वाजा का प्रदर्शन सांतवें आसमान पर था.

इसके अलावा बता दें कि, मार्च में ऑस्ट्रेलिया टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़, 3 मैचों की वनडे सीरीज़ और एकमात्र T20I मैच खेलने पाकिस्तान का दौरा करने जा रही है. जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है, और उसमें उस्मान ख्वाजा का भी चयन किया गया है.

वहीं उस्मान ख्वाजा आईपीएल में अब तक केवल एक फ्रेंचाइजी राइज़िंग पुणे सुपर जाइंट्स के लिए खेले हैं. लेकिन इस बार के आईपीएल के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में अपना नाम देकर आईपीएल में खेलने की रुचि जताई है. ऐसे में देखते हैं कि पाकिस्तान मूल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को कौनसी फ्रेंचाइजी ऑक्शन में खरीदना चाहेगी.

3) अली खान (Ali Khan)

Ali Khan

अमेरिका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी अली खान ने आईपीएल में खेलने की इच्छा मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में अपना नाम देकर ज़ाहिर की है. आपको बता दें कि, अली खान ने साल 2020 में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले थे.

उनको केकेआर ने बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल किया था. वह अपने आईपीएल डेब्यू के बहुत ज़्यादा नज़दीक थे कि उनको इंजरी हो गई और वो आईपीएल 2020 के सीज़न से बाहर हो गए.

इसके अलावा अली खान कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स का प्रतिनिधित्व करते हैं. इस तेज़ गेंदबाज़ ने अपने अच्छे प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है. जिसके चलते आगामी आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में उनके पीछे फ्रेंचाइजियों के बीच मतभेद होता हुआ दिखाई दे सकता है.

ipl imran tahir INDIAN PREMIER LEAGUE IPL Mega Auction 2022 Usman Khawaja Ali Khan