IPL 2022: भारत के होश उड़ाने वाले इस ऑलराउंडर खिलाड़ी पर लग सकती है बड़ी बोली, कर रहा है ऑक्शन का इंतजार

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Odean Smith

भारत में आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) का काउंट-डाउन शुरू हो चुका है. जिसके लिए मजह दो बाकी है. जिसमें कई खिलाड़ियों पर पैसों का बारीश होने की अधिका संभावना है. वहीं आईपीएल 2022 मेगा नीलामी के लिए  वेस्टइंडीज ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ (Odean Smith) काफी उत्साहित हैं. ओडियन स्मिथ को उम्मीद है कि अपनी तेज गेंदबाजी और बल्लेबाजी से आईपीएल में जलवा दिखा सकते है. ऐसे में आईपीएल मेगा नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजी इन पर बड़ा दांव लगा सकती हैं.

'नीलामी में जाने के लिए काफी उत्साहित हूं'

publive-image

वेस्ट इंडीज के कई खिलाड़ी पहले ही आईपीएल लीग का हिस्सा हैं. किरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो भारत की इस लीग का हिस्सा है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी खेल से काफी प्रभावित कर रहे हैं. ऐसे में  वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ को उम्मीद है कि मेगा ऑक्शन में उनको भी खरीदा जा सकता हैं. 28 वर्षीय ओडियन स्मिथ ने अहमदाबाद में दूसरे वनडे के बाद वर्चुअल मीडिया से बातचीत में कहा,

"नीलामी में जाने के लिए काफी उत्साहित हूं, मैं कहूंगा। अगर मेरा चयन हो जाता है, तो यह अच्छा होगा। मेरे चुने जाने की उम्मीदें बहुत अधिक हैं"

आंद्रे रसेल के लिए कही ये बात

odean smith

दूसर मुकाबले में वेस्टइंडीज ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ (Odean Smith) ने काफी शानदार गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने भारत के में ऋषभ पंत और विराट कोहली को आउट किया. भारत ने वेस्टइंडीज के सामने  238 रनों का मामूली लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में मेहमान टीम को 46 वें ओवर में 193 रन पर समेट गई. जिसमें स्मिथ ने 20 गेंदों में 24 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने अपनी टीम के घातक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की तारीफ की. ओडियन स्मिथ ने कहा कि,

"मैं वास्तव में आंद्रे रसेल से प्रभावित हूं, मैं कहूंगा। वह बल्लेबाजी शैली और गेंदबाजी दोनों के साथ एक समान तरह की क्रिकेट खेलता है। वर्षों से उन्हें खेलते हुआ देखा हैं, मैंने उसकी बल्लेबाजी करने के स्टाइल बहुत कुछ सीखा है."

IPL Mega Auction 2022 IND vs WI Odean Smith