ये स्टार खिलाड़ी नहीं होंगे IPL 2022 का हिस्सा, लिस्ट देखकर हो जाएंगे हैरान, पहले नंबर के खिलाड़ी के नाम हैं कई रिकॉर्ड

author-image
Rahil Sayed
New Update
IPL 2022

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में किया जाना है. मेगा नीलामी में इस बार 590 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. जिसमें से 370 भारतीय खिलाड़ी है और 220 विदेशी खिलाड़ी है. इसी के साथ एसोसिएट देशों से भी कुछ खिलाड़ियों ने अपना नाम इस बार के आईपीएल मेगा ऑक्शन में दिया है.

इस बार ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में स्टीव स्मिथ, कगिसो रबाडा, शिखर धवन, ड्वेन ब्रावो आदि जैसे बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेते हुए नज़र आएंगे. लेकिन साथ ही कुछ ऐसे खिलाड़ी आगामी आईपीएल 2022 में खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे जिनका तकरीबन हर आईपीएल रिकॉर्ड पर कब्ज़ा है.

तो आइये एक बार नज़र डालते हैं कुछ ऐसे विदेशी खिलाड़ियों पर जिन्होंने आईपीएल में अपनी परफॉरमेंस से सबको काफी प्रभावित किया है लेकिन इस बार आईपीएल 2022 में वो खेलते हुए नहीं नज़र आएंगे.

1) क्रिस गेल (Chris Gayle)

Chris Gayle- IPL 2022 Mega Auction

वेस्ट इंडीज़ के आक्रामक शैली के दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिस गेल आईपीएल 2022 में नहीं दिखाई देंगे. इन्होंने ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में अपना नाम नहीं दिया है. आपको बता दें कि क्रिस गेल इस प्रकार के खिलाड़ी है कि अगर वे बल्ला घुमाए और उनके बल्ले के किनारे पर भी बॉल छू जाए तो, वे सीधा बाउंड्री पार कर देती है. वे लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए काफी जाने जाते हैं. शायद ही कोई पूरी दुनिया में इनसे ज़्यादा आक्रामक बल्लेबाज़ मौजूद होगा.

गेल ने आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हुए खूब रन बनाए हैं इनका आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड है. इन्होंने साल 2013 के आईपीएल में पुणे के खिलाफ नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी. जो रिकॉर्ड आजतक नहीं टूट पाया है. लेकिन पिछले कुछ समय से इस दिग्गज खिलाड़ी का बल्ला शांत रहा है. शायद अपनी खराब प्रदर्शन और उम्र का तकाज़ा होने की वजह से गेल ने इस बार के मेगा ऑक्शन में अपना नाम नहीं दिया.

2) बेन स्टोक्स (Ben Stokes)

Ben Stokes

विश्व के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक बेन स्टोक्स भी आईपीएल 2022 का हिस्सा नहीं होंगे. पिछले कई सालों में स्टोक्स ने आईपीएल में अपना जलवा जमकर बिखेरा है. स्टोक्स की फ्रैंचाइज़ी राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) से पहले रिलीज़ कर दिया. जिसके चलते दर्शक समेत सभी ने उम्मीद की थी कि बेन स्टोक्स आगामी मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं, बेन स्टोक्स ने इस बार आईपीएल के लिए अपना नाम ही नहीं दिया.

दिग्गज ऑलराउंडर ने इसके पीछे का कारण उनकी टीम का एशेज में खराब प्रदर्शन बताया है. आपको बता दें कि हाल ही में इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से 4-0 से टेस्ट सीरीज़ हार गई है. स्टोक्स आईपीएल को छोड़कर काउंटी क्रिकेट खेलना चाहते हैं जिससे वह टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार हो सके और इंग्लैंड की आगामी टेस्ट सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन कर सकें.

3) सैम करन (Sam Curran)

Sam Curran

इंग्लैंड के शानदार ऑलराउंडर सैम करन ने भी अपनी इंजरी के चलते इस बार के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में अपना नाम नहीं दिया है. बता दें कि पिछले 2 सालों में करन ने अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी से आईपीएल में सबको काफी प्रभावित किया है. इन्होंने अपनी फ्रैंचाइज़ी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई बार बल्ले से एहम योगदान किया है. साथ ही गेंदबाज़ी में भी विकेट चटकाकर दी हैं.

लेकिन चेन्नई ने इस बार ऑक्शन से पहले अपने इस घातक ऑलराउंडर को रिटेन नहीं किया था. जिसके चलते उम्मीद की जा रही थी कि सैम करन आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 का हिस्सा बनेंगे. करन ने ऑक्शन में इसलिए हिस्सा नहीं लिया क्योंकि वे इंजरी से तो रिकवर कर गए थे लेकिन वह रिहैबिलिटेशन में थे. कुछ समय पहले वे कई दिन बाद मैदान में नेट्स में गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आए थे जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा था कि अच्छा महसूस कर रहा हैं. सैम करन बहुत जल्दी क्रिकेट में वापसी करने का प्रयास कर रहे हैं.

4) काइल जैमिसन (Kyle Jamieson)

Kyle jamieson

न्यूज़ीलैंड के बॉलिंग ऑलराउंडर काइल जैमिसन को पिछले ऑक्शन में आरसीबी ने 15 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर खरीदा था. लेकिन इनसे जिस प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद थी उस प्रकार का प्रदर्शन ये कर नहीं सके. जिसके चलते बेंगलुरु ने इनको मेगा नीलामी से पहले रिटेन नहीं किया.

जिसके बाद मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) में भी जैमिसन ने हिस्सा नहीं लिया. अगर ये हिस्सा लेते तो इसमें कोई दोहराय नहीं कि ये इस बार भी काफी महंगा बिकते. जैमिसन ने इस बार के मेगा ऑक्शन में अपना नाम नहीं देने की वजह भी बताई है.

दरअसल, आईपीएल के ठीक बाद इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच में ज़बरदस्त टेस्ट सीरीज़ होने वाली है. जिसकी मेज़बानी इंग्लैंड कर रहा है. ऐसे में काइल जैमिसन आईपीएल नहीं खेलकर, इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ पर ज़्यादा ध्यान देना चाहते हैं.

5) क्रिस वोक्स (Chris Woakes)

Chris Woakes

इंग्लैंड के शानदार तेज़ गेंदबाज़ क्रिस वोक्स जो पिछले साल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल चुके हैं, वे आईपीएल का आगामी सीज़न खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. क्रिस वोक्स ने पिछले सीज़न अपनी गेंदबाज़ी से अच्छा दमखम दिखाया था. लेकिन फिर भी उनको दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिटेन नहीं किया गया.

जिसके चलते ये उम्मीद थी कि शानदार फॉर्म में चल रहे वोक्स इस आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में काफी महंगे बिक सकते हैं. लेकिन इस खिलाड़ी ने अपना नाम मेगा ऑक्शन 2022 के लिए नहीं दिया.

इसके पीछे का कारण अब तक सामने तो नहीं आया है लेकिन ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच आईपीएल के ठीक बाद खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए वोक्स अच्छे तरीके से तैयार होना चा रहे हैं.

6) झे रिचर्डसन (Jhye Richardson)

jhye richardson

ऑस्ट्रेलिया के ज़बरदस्त तेज़ गेबदबाज़ झे रिचर्डसन भी आगामी आईपीएल एडिशन में खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे. आपको बता दें कि, पिछली बार के ऑक्शन में झे रिचर्डसन पर पंजाब किंग्स ने पैसों की बौछार कर दी थी. पंजाब ने इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को 14 करोड़ रूपये की मोटी रकम में खरीदा था. क्योंकि पंजाब समेत ऑक्शन में हर एक फ्रैंचाइज़ी इनकी क्षमता से अवगत थी.

हालांकि आईपीएल 2021 में झे रिचर्डसन पंजाब किंग्स की उम्मीदों में खरे नहीं हो पाए. उनका प्रदर्शन पिछले सीज़न में बिलो एवरेज रहा था. जिसके चलते पंजाब किंग्स ने उन्हें आईपीएल नीलामी 2022 (IPL Mega Auction 2022) से पहले रिलीज़ कर दिया. एक सीज़न में खराब खेलने की वजह से खिलाड़ी की काबिलियत पर कभी शक नहीं किया जाता.

जिसके चलते अगर झे रिचर्डसन इस मेगा ऑक्शन में भी अपना नाम दर्ज करवाते तो उनको ज़रूर कोई ना कोई फ्रैंचाइज़ी तगड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल करती. लेकिन झे रिचर्डसन ने ऑक्शन में अपना नाम नहीं दिया. बहरहाल, अब तक आईपीएल मेगा ऑक्शन में नाम ना देने का कारण झे रिचर्डसन का सामने नहीं आया है.

chris gayle ben stokes Chris Woakes Sam Curran IPL 2022 Kyle Jamieson IPL Mega Auction 2022 Jhye Richardson