आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) का आगाज़ धूम धाम से हो गया है. सभी फ्रेंचाइज़ियां बहुत ही सूझबूझ के साथ खिलाड़ियों पर बोली लगाती हुई दिखाई दे रही हैं. कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ी, सभी पर ज़बरदस्त तरीके से बोली लग रही है. ऑलराउंडर्स की इस मेगा ऑक्शन में बहुत डिमांड है. ऐसे में हाल ही में अनकैप्ड से कैप्ड खिलाड़ियों में शामिल हुए हरफनमौला भारतीय खिलाड़ी दीपक हूडा को आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने खरीद लिया है.
IPL Mega Auction 2022 में दीपक हूडा को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने खरीदा
आपको बता दें कि जब ऑक्शनर द्वारा दीपक हुड्डा का नाम मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में लिया गया तो, टीमों के बीच में होड़ मच गई. क्योंकि दीपक हुड्डा पिछले कुछ सालों में आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में खुद को बखूबी साबित कर चुके हैं. साथ ही हाल ही में उनका चयन भारतीय टीम के लिए भी वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ में किया गया था. जिसमें उनको 2 मुकाबले भी खेलाए गए थे.
ऐसे में इतने ज़बरदस्त ऑलराउंडर को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 5 करोड़ 75 लाख रूपये में आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में खरीद लिया. वहीं अगर दीपक हूडा के बेस प्राइस की बात करें तो, दीपक ने जब शुरुआत में अपना नाम आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए दर्ज करवाया तो उनका बेस प्राइस उस समय 40 लाख था और उनका नाम अनकैप्ड खिलाड़ियों में शुमार था.
लेकिन हाल ही में भारतीय टीम के लिए वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 मुकाबले खेलने के बाद उनका नाम कैप्ड खिलाड़ियों में शुमार हो गया, जिसके चलते उनके बेस प्राइस में भी उछाल देखने को मिला. दीपक हूडा का बेस प्राइस इस आईपीएल के लिए बाद में 75 लाख हो गया था. हालांकि आईपीएल मेगा ऑक्शन में 5 करोड़ 75 लाख रूपये देकर लखनऊ फ्रेंचाइजी ने दीपक हुड्डा को अपने स्क्वाड के साथ जोड़ लिया.
दीपक हुड्डा का आईपीएल में प्रदर्शन
हरफनमौला खिलाड़ी दीपक हूडा सीधे हाथ के आक्रामक बल्लेबाज़ हैं और साथ ही वे राइट आर्म ऑफ़ स्पिनर भी हैं. हुड्डा बल्ले के साथ-साथ गेंदबाज़ी से भी अच्छा दमखम दिखाने की क्षमता रखते हैं. इस खिलाड़ी को आईपीएल का अच्छा अनुभव है, ये खेल का रुख कभी-भी प्लाट सकते हैं.
इनके आईपीएल करियर की बात करें तो, दीपक ने अब तक आईपीएल में कुल 80 मुकाबले खले हैं, जिसमें उन्होंने 129.53 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 785 रन बनाए हैं. इसी के साथ दीपक ने आईपीएल में 03 अर्धशतक भी जड़े हैं और इनका बेस्ट बैटिंग स्कोर आईपीएल में 64 रन है. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में लखनऊ ने दीपक हुड्डा को खरीद कर एक बड़ा दांव खेला है. दीपक हूडा का अगर सही तरीके से स्क्वाड में इस्तेमाल किया गया तो ये काफी असरदार भी साबित हो सकते हैं. लेकिन मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में ये लखनऊ सुपर जाइंट्स की कितनी अच्छी साइनिंग है, ये आने वाले आईपीएल 2022 में पता चल जाएगा.