IPL Mega Auction 2022: जेसन होल्डर के लिए छिड़ गई बिडिंग वॉर, बंपर कीमत देकर लखनऊ ने जोड़ा अपने साथ

author-image
Rahil Sayed
New Update
Jason Holder

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) का आगाज़ हो चुका है, और फ्रेंचाइज़ियां अपने पसंदीदा खिलाड़ियों पर बड़ी-बड़ी बोलियां लगाती हुई दिखाई दे रही हैं. इस बार के मेगा ऑक्शन में सबसे पहले खिलाड़ी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन 8 करोड़ 25 लाख में बिके, जिनको पंजाब किंग्स ने खरीदा. वहीं जेसन होल्डर की भी इस आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में बहुत मांग थी, उनके पीछे काफी टीमें भागती हुई इस ऑक्शन में नज़र आई, लेकिन अंत में बाज़ी लखनऊ सुपर जाइंट्स ने मार ली.

IPL Mega Auction 2022 में लखनऊ ने जेसन होल्डर को मोटी रकम देकर खरीदा

Jason Holder

आपको बता दें कि वेस्ट इंडीज़ के स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने पिछले कुछ समय में अच्छा प्रदर्शन कर सबको काफी प्रभावित किया है. जिसके चलते उन पर आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में पैसों की बौछार हुई है. आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी ने इस हरफनमौला खिलाड़ी को 8 करोड़ 75 लाख रूपये देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा है.

जेसन होल्डर को उनकी पूर्व आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइज़र्स हैदराबाद ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर दिया था, जिसके चलते उन्होंने मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में अपना नाम 1.5 करोड़ के साथ दर्ज करवाया था. ग़ौरतलब है कि इस मेगा ऑक्शन में उनकी चांदी-चांदी हो गई.

जेसन होल्डर के लिए राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच जमकर बिडिंग वॉर देखने को मिली. लेकिन अंत में सबसे बड़ा हाथ लखनऊ सुपर जाइंट्स ने मारा. जेसन होल्डर लखनऊ के लिए आगामी आईपीएल सीज़न में काफी कारगर साबित हो सकते हैं. साथ ही वह आज कल काफी ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं.

आईपीएल में जेसन होल्डर का प्रदर्शन

Jason Holder-IPL Mega Auction 2022

कैरेबियन ऑलराउंडर जेसन होल्डर राइट आर्म मीडियम फ़ास्ट बॉलर हैं, और साथ ही वे बल्ले से भी लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए माहिर हैं. होल्डर आईपीएल 2022 के सीज़न में लखनऊ के लिए एक मैच फिनिशर के रूप में भी उभर सकते हैं, और साथ ही उनको विकेट भी चटका कर दे सकते हैं.

अगर इनके आईपीएल करियर की बात करें तो, होल्डर आईपीएल में अब तक खुद को साबित नहीं कर पाए हैं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने सबको इससे ज़रूर अवगत करवाया है कि वे किस प्रकार के खिलाड़ी हैं. जिसके चलते उनके लिए फ्रेंचाइज़ियों के बीच ज़बरदस्त होड़ देखने को भी मिली है.

अब तक जेसन होल्डर ने आईपीएल में कुल 26 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 121 के स्ट्राइक रेट से महज़ 189 रन ही बनाए हैं. वहीं अगर उनकी गेंदबाज़ी की बात करें तो उन्होंने 8.20 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए कुल 35 विकेट चटकाए हैं, जिसकी काफी प्रशंसा भी है. बहरहाल, लखनऊ टीम ने आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में जेसन होल्डर पर काफी बड़ा दांव खेला है, वे उम्मीद करेंगे की होल्डर उनके लिए आगामी आईपीएल सीज़न में बल्ले और गेंद के साथ अच्छा ऑलराउंड प्रदर्शन करें.

Jason Holder ipl IPL 2022 IPL Mega Auction 2022 lucknow super giants