टाटा आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) अब समाप्त हो चुका है. 12 और 13 तारीख को बेंगलुरु में खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगी. जिसमें खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई है. भारतीय खिलाड़ी से लेकर विदेशी खिलाड़ी, इस मेगा नीलामी में हर एक को भरपूर पैसा मिला है.
विशेष रूप से गेंदबाज़ों ने इस नीलामी (IPL Mega Auction 2022) में सबसे ज़्यादा प्रभावित किया है. सभी टीमों ने अपनी सूझबूझ के साथ अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को निशाना बनाया और फिर उनके पीछे पूरी तरह कमिटेड रहे. जिसका सबसे अच्छा उदाहरण ईशान किशन हैं. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं 5 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों पर, जो इस बार आईपीएल में सबसे महंगे बिके हैं .
1) ईशान किशन (shan Kishan)
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ और आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) के सबसे चर्चित खिलाड़ी ईशान किशन इस मेगा नीलामी के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि आईपीएल के इतिहास में दिग्गज युवराज सिंह के बाद इशान दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. आपको बता दें कि मेगा नीलामी से पहले इस बात का अंदाज़ा लगाया जा रहा था, कि मुंबई अपने पूर्व खिलाड़ी इशान किशन पर इस मेगा ऑक्शन में बड़ी बोली लगाने वाली है. लेकिन इतनी बड़ी बोली लगाएगी ऐसा किसी ने नहीं सोचा था.
ईशान-किशन को आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रूपये का खरीदा है. इनसे महंगा इस साल कोई और खिलाड़ी नहीं बिका है. ईशान ने मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में अपना नाम 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ दर्ज करवाया था, जिससे पूरे 13 करोड़ 25 लाख अधिक देकर मुंबई इंडियंस ने एक बार उनको अपने साथ जोड़ लिया है.
2) दीपक चाहर (Deepak Chahar)
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी इस रेस में अपने टीम इंडिया के साथी ईशान किशन से ज़्यादा दूर नहीं रहे. इनके पीछे भी टीमों ने जमकर बोली लगाई है, लेकिन अंत में चेन्नई सुपर किंग्स ने ही एक बार फिर इन पर सबसे बड़ा दांव खेला है.
दीपक चाहर को चेन्नई द्वारा आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) से पहले रिलीज़ कर दिया गया था, जिसके बाद इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि चेन्नई अपने अनुभवी खिलाड़ी चाहर के पीछे मेगा ऑक्शन में ज़रूर जाएगी और ऐसा ही हुआ. दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर अपने साथ 14 करोड़ रुपये देकर जोड़ा है.
जब दीपक चाहर का नाम ऑक्शनर द्वारा लिया गया तो, सबसे पहले पहले दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच उनके लिए बिडिंग वॉर देखने को मिली. इसके बाद चेन्नई और राजस्थान ने भी अंत में पार्टी ज्वॉइन कर ली, लेकिन अंत में बाज़ी चेन्नई सुपर किंग्स ने ही मारी और इनको 14 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीद लिया. दीपक चाहर का इस मेगा नीलामी (IPL Mega Auction 2022) में बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये था.
3) श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक बल्लेबाज़ और दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर को इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) में अपनी नई आईपीएल टीम मिल गई है और इसी के साथ ये उम्मीद भी की जा रही है कि उनकी नई आईपीएल फ्रेंचाइजी उन्हें कप्तानी की भूमिका भी सौंपना चाहती है.
शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को 12 .25 करोड़ रूपये में खरीदा, जोकि इस बार के मेगा नीलामी में तीसरे महंगे खिलाड़ी बन गए. अय्यर का बेस प्राइस ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) के लिए 2 करोड़ ही था. इसमें कोई दोहराय नहीं कि इस बार उम्मीद की जा रही थी कि श्रेयस अय्यर पर तगड़ी बोली लगने वाली है. क्योंकि अय्यर ने पिछले कुछ सालों में जो काम दिल्ली कैपिटल्स के लिए किया है, वो तारीफ के काबिल है.
जब इनका नाम बिग स्क्रीन पर आया तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इनमें सबसे ज़्यादा रूचि दिखाई, ग़ौरतलब है कि अय्यर की पूर्व फ्रेंचाइजी भी इनके पीछे 9.50 करोड़ तक भागी, लेकिन अंत में सबसे बड़ा हाथ श्रेयस पर केकेआर ने ही मारा. जिसके चलते अय्यर आगामी आईपीएल एडिशन में केकेआर की ओर से खेलते और शायद कप्तानी करते हुए भी नज़र आएंगे.
4) शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)
भारतीय टीम के एक और ज़बरदस्त खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर, जिन्होंने पिछले कुछ समय से अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है, इनको भी आईपीएल में अपना नया घर मिल गया है. टीम इंडिया के उभरते हुए बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ जुड़ने के लिए 10 करोड़ 75 लाख रूपये की बड़ी रकम दी है, जिसके चलते वे चौथे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) में बन गए हैं.
शार्दुल ठाकुर को आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) से पहले चेन्नई द्वारा रिलीज़ कर दिया गया था, जिसके चलते वे मेगा ऑक्शन का बखूबी हिस्सा थे और उनका बेस प्राइस ऑक्शन के लिए 2 करोड़ रूपये था.
कई सालों से चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व कर रहे शार्दुल को उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी ने खरीदने की कोशिश तो ज़रूर करी थी, लेकिन दिल्ली के आगे इस बार किसी की ना चली. दिल्ली ने शार्दुल को खरीदने के लिए उनके बेस प्राइस से पूरे 8 करोड़ 75 लाख रूपये ज़्यादा दिए, जोकि वाकई एक बड़ी बोली थी. ऐसे में अब शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे.
5- हर्षल पटेल (Harshal Patel)
भारतीय टीम के एक और उभरते हुए खिलाड़ी हर्षल पटेल आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) के पांचवें सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे हैं. इन्होंने पिछले सीज़न 32 विकेट लेकर सबसे ज़्यादा विकेट ली थी और पर्पल कैप का ख़िताब भी जीता था.
आपको बता दें किं आईपीएल के अंत में हर साल पर्पल कैप उसे मिलती है, जिस खिलाड़ी ने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट चटकाए होते हैं. इसी कारण हर्षल पटेल को पर्पल पटेल भी कहा जाता है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने इस खिलाड़ी को आईपीएल मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ देकर एक बार फिर खरीदा है. जिसके चलते हर्षल आगामी आईपीएल सीज़न में भी आरसीबी के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे.
आरसीबी ने हर्षल पर एक बार फिर भरोसा जताया है. इसी के साथ हर्षल पटेल का बेस प्राइस ऑक्शन में 2 करोड़ था. लेकिन टीमों के बीच में बिडिंग वॉर के चलते हर्षल के भाग खुल गए और अंत में वह 10 करोड़ 75 लाख के बिके, जिसके चलते वे आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में पांचवें सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. आरसीबी के अलावा सनराइज़र्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी हर्षल पटेल पर बोली लगाई थी.