आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में किया गया था. जिसमें सभी फ्रेंचाइजियों ने बहुत ज़बरदस्त तरीके से बोली लगाई थी. अपनी-अपनी रणनीतियों के अनुसार फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों को अपना निशाना बनाया और दिल खोलकर बोली लगाई.
हालांकि कई दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी थे जिनको इस मेगा नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. उसमे शामिल हैं स्टीव स्मिथ, एरॉन फिंच, एस श्रीसंत आदि. वहीं कुछ खिलाड़ियों के पीछे कई फ्रेंचाइजियों ने दिल खोलकर बोली लगाई, जिसके चलते इस बार ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में हमे बिडिंग वॉर भी देखने को मिली.
तो आइये नज़र डालते हैं आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) की टॉप 5 बिडिंग वॉर पर, जोकि रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी, और खिलाड़ियों को माला-माल बनाती जा रहीं थी.
1) जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer)
इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर को लेकर भी आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) में बहुत ही कमाल की बिडिंग वॉर देखने को मिली थी. जोफ्रा आर्चर पिछले कुछ सालों से राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे. लेकिन उनको राजस्थान ने इस बार रिलीज़ कर दिया. जिसके चलते जोफ्रा ऑक्शन का हिस्सा बने.
जब ऑक्शनर द्वारा जोफ्रा आर्चर का नामा लिया गया तो, उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी राजस्थान ने ही उनपर सबसे पहले बोली लगाई थी. जिसके बाद 5 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस ने भी इनमें बखूबी दिलचस्पी दिखाई.
जिससे दोनों फ्रेंचाइजियों के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली. लेकिन जब मुंबई ने जोफ्रा के लिए 6.50 करोड़ की बोली लगाई तो, राजस्थान ने अपने हाथ खींच लिए. लेकिन उनके बाद सनराइज़र्स हैदराबाद ने एंट्री मारी लेकिन वह भी मुंबई से नहीं जीत पाए. जिसके चलते मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर को 8 करोड़ रूपये में खरीद कर अपने साथ जोड़ लिया.
2) आवेश खान (Avesh Khan)
भारत के युवा तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान का भी आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) में खूब जलवा रहा है. 20 लाख के बेस प्राइस वाले आवेश खान को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने पूरे 10 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा है.
इस खिलाड़ी के पीछे बोली के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद बिडिंग वॉर में दिखाई दी. सबसे पहले इन पर बोली चेन्नई ने लगाई थी, फिर लखनऊ ने भी इनमें रुचि दिखाई.
इसके बाद 3.40 करोड़ के बाद चेन्नई ने इस बोली से बैकऑउट कर लिया. फिर मुंबई इंडियंस ने इनमें दिलचस्पी दिखाते हुए बोली लगाई, लेकिन लखनऊ ने इन्हे भी मात दे दी. वहीं फिर दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अंत में आवेश को खरीदने की कोशिश की. लेकिन लखनऊ ने किसी के लिए कोई मौका नहीं छोड़ा और 10 करोड़ रुपये देकर आवेश को अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया.
3) हर्षल पटेल (Harshal Patel)
हरियाणा के ज़बरदस्त तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल का पिछला आईपीएल सीज़न बहुत ही कमाल का रहा था. उन्होंने आरसीबी के लिए पिछले सीज़न 32 विकेट लेकर सबको काफी प्रभावित किया था और पर्पल कैप का ख़िताब भी जीता था. जिसके चलते वह इस बार (IPL Mega Auction 2022) काफी डिमांड में थे.
आरसीबी अपने इस ज़बरदस्त खिलाड़ी को रिटेन तो नहीं कर पाई थी, लेकिन उन्होंने आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में इस बात को साबित कर दिया कि हर्षल पटेल उनके लिए कितने ज़रूरी हैं. जब इनका नाम ऑक्शन में लिया गया तो सबसे पहले आरसीबी ने ही इनपर बोली लगाई थी.
जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने इस खिलाड़ी में रुचि दिखाई थी और उसके बाद हैदराबाद ने भी इनको अपने साथ जोड़ने की बखूबी कोशिश की थी. आरसीबी और हैदराबाद में इनको ज़बरदस्त बिडिंग वॉर देखने को मिली थी, लेकिन अंत में आरसीबी ने 10.75 करोड़ में इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया था. हर्षल का बेस प्राइस इस ऑक्शन में 2 करोड़ का था.
4) दीपक चाहर (Deepak Chahar)
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पूर्व तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर पर इस आईपीएल मेगा नीलामी (IPL Mega Auction 2022) के दौरान बखूबी भरोसा दिखाया और इनको 14 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा है. आपको बता दें कि, दीपक का बेस प्राइस इस मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में 2 करोड़ रुपये था.
इनके पीछे ऑक्शन के दौरान कई फ्रेंचाइजियों के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली थी. सबसे पहले दीपक पर बोली दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई थी. उसके बाद हैदराबाद ने भी इनमें दिलचस्पी दिखाई और इन पर बिडिंग लगाना शुरू किया. दिल्ली कैपिटल्स ने दीपक को खरीदने की बखूबी कोशिश की और हैदराबाद से बिडिंग वॉर जीत ली.
लेकिन चेन्नई ने जब इस बोली के दौरान सीधा की तो उन्होंने दिल्ली को भी इसमें पीछे छोड़ दिया, हालांकि अंत में राजस्थान रॉयल्स ने भी इनमें दिलचस्पी दिखाई, लेकिन वह भी चेन्नई से जीत नहीं पाए. जिसके चलते चेन्नई ने दीपक को 14 करोड़ में खरीद लिया.
5) ईशान किशन (Ishan Kishan)
मुंबई इंडियंस के लिए काफी लंबे समय से अच्छा करते आए ईशान किशन को मुंबई ने ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में अपने हाथ से जाने नहीं दिया और 15.75 करोड़ में अपनी टीम के साथ एक बार फिर जोड़ लिया.
आपको बता दें कि, मुंबई ने इन पर सबसे पहले बोली लगाई थी. लेकिन इनके साथ-साथ पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और सनराइज़र्स हैदराबाद ने भी इनमें काफी दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन अंत तक मुंबई ने अपने इस दमदार खिलाड़ी का साथ नहीं छोड़ा और अंत में15 करोड़ 75 लाख रूपये देकर अपने स्क्वाड में एक बार फिर शामिल किया.
मुंबई की सबसे पहले ईशान की बोली के दौरान बिडिंग वॉर पंजाब किंग्स से हुई, फिर गुजरात टाइटंस से हुई और फिर अंत में हैदराबाद ने भी थोड़ा दम दिखाया था. लेकिन मुंबई के आगे कोई नहीं टिक पाया.