टाटा आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) के दूसरे दिन भी टीमों की खरीददारी देख, फैंस काफी ज़्यादा उत्साहित हैं. ऐसे में न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ एडम मिल्ने पर भी पैसों की बारिश ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में हो गई है. एडम मिल्ने को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ जोड़ लिया है और अब आईपीएल 2022 के एडिशन में ये कीवी खिलाड़ी चेन्नई के लिए खेलता हुआ नज़र आएगा.
IPL Mega Auction 2022 में एडम मिल्ने पर हुई पैसों की बारिश
न्यूज़ीलैंड के राइट आर्म तेज़ गेंदबाज़ एडम मिल्ने का बेस प्राइस इस मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में 1.5 करोड़ का था. ग़ौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने इस खिलाड़ी को इसके बेस प्राइस से 40 लाख अधिक देकर अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया. एडम मिल्न चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक अहम खिलाड़ी बनकर उभर सकते हैं. इस खिलाड़ी की गति बड़े से बड़े बल्लेबाज़ को चकमा दे सकती हैं. मिल्ने अपनी मौजूदगी से टीम के बॉलिंग यूनिट में गति प्रदान करेंगे.
वहीं अगर एडम मिल्ने के अंतरराष्ट्रीय T20 करियर की बात करें, तो इन्होने न्यूज़ीलैंड का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल 31 T20I मुकाबले खेले है, जिसमें इन्होंने 7.84 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 32 विकेट झटकाए हैं. साथ ही इनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4/37 है.
एडम मिल्ने का आईपीएल में प्रदर्शन
आपको बता दें कि एडम मिल्ने के पास आईपीएल का इतना अनुभव नहीं है, लेकिन इनकी काबिलियत को हर किसी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बखूबी देखा है. मिल्ने ने अपने पूरे आईपीएल करियर में अब तक सिर्फ 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें इन्होंने 9.62 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 7 विकेट लिए हैं. वहीं इनका आईपीएल में बेस्ट बॉलिंग फिगर अब तक 2/21 रहा है.
इसके अलावा एडम मिल्ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसी के साथ अब वह आने वाले आईपीएल सीज़न में इस टीम की जर्सी में खेलते हुए नज़र आएंगे. चेन्नई सुपर किंग्स की इनसे काफी ज़्यादा उम्मीदें होंगी. अगर इनको इनकी फ्रेंचाइजी ने सही तरीके से इस्तेमाल किया, तो ये आईपीएल में काफी असरदार साबित हो सकते हैं. आपको बता दें कि, इस आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में 12 और 13 फरवरी को कुल 590 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. जिसमें से कई खिलाड़ियों को तो आईपीएल में उनका नया घर भी मिल गया है.