IPL Mega Auction:1200 से अधिक खिलाड़ियों पर लगेगी बोली! तो कुछ दिग्गज नहीं होंगे मेगा ऑक्शन का हिस्सा

author-image
Rahil Sayed
New Update
IPL 2022 Auction Date, Time, Venue

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) की पूरी तैयारियां हो गई है. आगामी महीने की 12 और 13 तारिख को मेगा ऑक्शन का आयोजन बैंगलोर में किया जाएगा. जिसमें आईपीएल की 2 नई फ्रैंचाइज़ी अहमदाबाद और लखनऊ भी शामिल होगी. ऐसे में ऑक्शन और भी ज़्यादा रोमांचक और दिलचस्प हो जाएगा. वहीं मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) से पहले कुछ बड़े विदेशी खिलाड़ियों ने अपना नाम नहीं दिया है. जिसके चलते वो इस बार विश्व की नंबर वन T20 लीग में खेलते हुए नहीं नज़र आएंगे.

इस बार मेगा ऑक्शन का हिस्सा नहीं होंगे ये बड़े नाम

joe root-mitchell starc Courtesy: Google Image

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) में कुछ बड़े इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने अपना नाम नहीं दिया है. इस सूची में जो रुट, मिचेल स्टार्क, बेन स्टोक्स और जोफ्रे आर्चर जैसे नाम शुमार हैं जो इस बार आईपीएल में खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे.

इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने पहले ही अनाउंसमेंट की थी कि वह आईपीएल का हिस्सा तब ही बनेंगे जब उन्हें लगे का कि ये उनके टेस्ट क्रिकेट को इतना प्रभावित नहीं करेगा. वहीं जो रुट इंग्लैंड टीम के लिए कोई भी चीज़ त्यागने को तैयार हैं.

लेकिन बेन स्टोक्स, मिचेल स्टार्क और जोफ्रा का आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) के लिए नाम ना देना, ये थोड़ी हैरानी की बात है. हालांकि इस बार के मेगा ऑक्शन में निलामी के लिए 1200 से अधिक प्लेयर मौजूद हैं. ऐसे में ये बात तोते है कि इस बार हर एक फ्रैंचाइज़ी ताबरतोड़ टीम बनाकर ही मेगा ऑक्शन से उठेगी.

कई बड़े नाम भी हैं मेगा ऑक्शन में शामिल

Mega Auction likely to be held in Bengaluru on Feb 7 and 8

जहां इस बार विश्व के कई बड़े खिलाड़ी आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) का हिस्सा नहीं है, वहीं कई और बड़े नाम ऐसे भी हैं जो मेगा ऑक्शन का हिस्सा हैं. आपको बता दें कि इस बार मेगा ऑक्शन में 1214 खिलाड़ी हैं, जिसमें से 896 भारतीय खिलाड़ी हैं जबकि 318 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं.

अगर हम इस सूची में पहले भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो, इस बार मेगा ऑक्शन में हमको श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रॉबिन उथप्पा, शार्दुल ठाकुर, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी आदि ये बड़े भारतीय खिलाड़ी भी दिखेंगे. आगामी मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में इन सभी का बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये है.

इसके अलावा अगर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की बात करें तो, इस बार विदेश से मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) की सूची में जो बड़े खिलाड़ी शामिल हैं, वो हैं, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, फाफ डु प्लेसिस, क्विंटन डीकाक, मार्क वुड, कागीसो रबाडा, लुंगी नगिडी (50 लाख रुपये), मार्को जेनसेन (50 लाख रुपये), ड्वेन ब्रावो आदि भी कई खिलाड़ी शामिल हैं. 2 खिलाड़ियों को छोड़कर इन सभी का बेस प्राइज़ 2 करोड़ रूपये है.

ग़ौरतलब है कि इस बार के आईपीएल में हमे यूनिवर्स बोस क्रिस गेल नहीं दिखाई देंगे. वहीं एक फ्रैंचाइज़ी अपनी टीम में कुल 25 खिलाड़ी ही शामिल कर सकती है. जिसमें केवल 8 विदेशी खिलाड़ी खरीदने की अनुमति दी जाती है. बहरहाल इस बार आईपीएल ऑक्शन में अमेरिका, नामीबिया, यूएई, ओमान, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड्स, भूटान आदि जैसी जगहों के भी खिलाड़ी भाग लेते हुए नज़र आएंगे.

ipl IPL 2022 BCCI -IPL 2022 IPL Mega Auction 2022 IPL Mega Auction