पाक के साथ सीरीज को बीच में छोड़कर आईपीएल खेलने आएंगे साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी, बाउचर ने बताए फायदे

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आयोजन 9 अप्रैल से होने वाला है। इसके लिए साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी, जो IPL फ्रेंचाइजियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं, वह पाकिस्तान के साथ खेली जा रही एकदिवसीय सीरीज को बीच में छोड़कर आईपीएल खेलने भारत आएंगे। इसपर साउथ अफ्रीका के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने टिप्पणी की है।

फायदे-नुकसान होंगे दोनों

IPL

IPL खेलने के लिए साउथ अफ्रीका के राष्ट्रीय कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक, कगीसो रबाडा, लुंगी नगिदी, डेविड मिलर और एनरिक नॉर्टजे पाकिस्तान के साथ खेली जा रही वनडे सीरीज को छोड़कर भारत के लिए उड़ान भरेंगे। इसपर मार्क बाउचर ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा,

''इन खिलाड़ियों के सीरीज के मैचों में नहीं खेलने के फायदे और नुकसान हैं। लेकिन हम पहले से इसे जानते थे क्योंकि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) और सीएसए (क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका) के बीच आईपीएल के लिए खिलाड़ियों को छोड़ने का समझौता हो रखा है और कोविड-19 के कारण कार्यक्रम अनुकूल तैयार नहीं किया जा सका।''

आईपीएल से मिलेगा विश्व कप में फायदा

साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों को भारत आने के बाद एक हफ्ते के क्वारेंटीन से गुजरना होगा, उसके बाद ही वह टीम के साथ जुड़ सकेंगे। ऐसे में बताया जा रहा है कि पहला मैच मिस कर सकते हैं। अब मार्क बाउचर का कहना है कि आईपीएल में हिस्सा लेने से खिलाड़ियों को विश्व कप में फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा,

''मुझे लगता है कि आईपीएल में भागीदारी का हमें विश्व कप में लाभ मिलेगा। इससे उन्हें अलग अलग स्थलों में खेलने और विरोधी टीमों को समझने का अवसर मिलेगा। वे वहां छुट्टियां मनाने नहीं जा रहे हैं और इससे हमें अन्य खिलाड़ियों को आजमाने का मौका भी मिलेगा।''

9 अप्रैल से होगा आईपीएल का आगाज

ipl

9 अप्रैल से आईपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत होने वाली है। वहीं साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। सीरीज का दूसरा मैच 4 अप्रैल को खेला जाएगा, जिसके बाद ही अफ्रीकी खिलाड़ी भारत के लिए रवाना होंगे। इसका मतलब है कि तीसरे मैच के लिए अफ्रीकी टीम युवा खिलाड़ियों को मौका देगी।

साउथ अफ्रीका मार्क बाउचर आईपीएल 2021