विराट को OUT कर जश्न मना रहे थे रवि बिश्नोई, अचानक की ऐसी हरकत कि अंपायर ने जड़ दिया थप्पड़, जमकर वायरल हुआ VIDEO

author-image
Rubin Ahmad
New Update
विराट के विकेट का जश्न मना रहे Ravi Bishnoi को अंपायर ने जड़ा थप्पड़

Ravi Bishnoi: भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ के स्पिनर गेदंबाज रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने कमाल की गेंदबादी की. बिश्नोई ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए RCB के बल्लेबाजों पर लगाम लगाए रखी

उनके ओवर में आरसीबी के बल्लेबाजों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस मैच में रवि बिश्नोई ने सलामी बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड कर दिया. उन्हें यह विकेट लेना भारी पड़ गया. इस विकेट के बाद अंपायर ने विश्नोई को चोटिल कर दिया. जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

Ravi Bishnoi को विराट का विकेट लेना पड़ा भारी

No description available.

इस मुकाबले में आरसीबी के बल्लेबाज के लखनऊ के गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने के लिए पुरी तरह से बेबस नजर आए. इस पिच पर LSG के गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला. यही वजह की RCB की टीम विपक्षी टीम के सामने बड़ा टोटल कर पाई.

इस मैच में लखनऊ के स्पिनर गेदंबाज रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने काफी खिफायती गेंदबाजी की. उन्होंने अपनी टीम को विराट कोहली के रूप में पहला बड़ा विकेट दिलाया. किंग कोहली का विकेट लेने के बाद बिश्नोई की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

No description available.

वह अपना ओवर खत्म करने के बाद अंपायर के पास अपना कैप लेने जाते हैं, लेकिन अंपायर का ध्यान उनकी ओर नहीं था, जिसकी वजह से उन्होंने कैप देने के लिए जैसे ही हाथ आगे बढ़ाया तो उनकी मुंह पर जा लगा. जिसके बाद अंपायर ने अपनी इस गलती के खिलाड़ी से मांफी भी मांगी. जिसके बाद अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो - 

https://twitter.com/cricbaaz21/status/1653077777518829568?s=20

रवि बिश्नोई ने RCB के खिलाफ की किफायती गेंदबाजी

publive-image

रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) टी20 में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने आरसीबी के खिलाफ खेले गए मुकाबले मे कुछ ऐसा ही किया. रवि ने इस मैच में अपने कोटे के 4 ओवर पूरे करते हुए 21 रन देकर विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेन के 2 बड़े विकेट अपने नाम किए.

यह भी पढे़: रोहित शर्मा को OUT करने के लिए संजू सैमसन ने चीटिंग की या नहीं? खुद BCCI ने असली VIDEO जारी कर किया खुलासा

Virat Kohli ravi bishnoi IPL 2023 LSG vs RCB 2023