आईपीएल की नीलामी में कम कीमत पर बिके इन 5 खिलाड़ियों ने करोड़ों रूपये का किया प्रदर्शन

Published - 17 Nov 2020, 12:40 PM

खिलाड़ी

आईपीएल में कभी-कभी देखने को मिलता है कि, जो खिलाड़ी बड़ी कीमत देकर खरीदे गए होते है उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं होता। लेकिन ऐसे क्रिकेटर बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश कर देते हैं, जो नीलामी के दौरान काफी कम कीमत में खरीदे गए होते हैं। आईपीएल 2020 के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ जिसमें कई क्रिकेटर काफी कम कीमत के थे लेकिन उनका प्रदर्शन करोड़ों का था।

इसी क्रम में हम बात करेंगे आईपीएल 2020 के 5 ऐसे क्रिकेटर इसके बारे में जिन्होंने आईपीएल 2020 के दौरान काफी शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया। अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत उन्होंने अपनी टीम को मैच भी जिताए। लेकिन अगर उनकी कीमत की बात करें तो वह आईपीएल नीलामी के दौरान काफी कम कीमत में खरीदे गए थे और उनका प्रदर्शन महंगे खिलाड़ियों से भी अच्छा था।

देवदत्त पडिक्कल (आरसीबी)

आईपीएल की नीलामी के दौरान आरसीबी ने 20 लाख में देवदत्त पडिक्कल को अपने फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया था। देवदत्त पडिक्कल ने इतनी कम कीमत में टीम का हिस्सा बनकर जैसा प्रदर्शन कर दिया, वैसा प्रदर्शन टीम के करोड़ों के ओपनर आरोन फिंच नहीं कर पाए। उनके शानदार प्रदर्शन के बदौलत आरसीबी ने इस साल कई मैचो में जीत हासिल की।

उन्होंने आरसीबी के प्लेइंग इलेवन का प्रतिनिधित्व करते हुए टीम को एक बेहतरीन शुरुआत दी। जिसके बदौलत आरसीबी ने कई मैच जीते। इस सीजन अगर उनके प्रदर्शन पर नजर डाले तो इस युवा क्रिकेटर ने 15 मैचों में 5 अर्धशतक के बदौलत 473 रन बनाए। देवदत्त इस साल रन बनाने के मामले में अपने टीम के कप्तान विराट कोहली से भी आगे रहे। जिसके बदौलत उन्हे इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स)

आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के महंगे-महंगे खिलाड़ी फेल हुए। लेकिन टीम का एक ऐसा युवा क्रिकेटर इस सीजन धमाल मचाया, जिसे आईपीएल की नीलामी में चेन्नई ने महज 20 लाख में खरीदा गया था। आईपीएल 2019 की नीलामी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने युवा क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ को 20 लाख में अपने फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया था।

हालांकि साल 2019 के दौरान चेन्नई में ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की प्लेइंग इलेवन का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं दिया। लेकिन जब साल 2020 के दौरान वह मैदान पर उतरे तो उन्होंने धमाल मचा दिया ऋतुराज गायकवाड चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2020 की आखिरी तीन मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज की।

आईपीएल 2020 के आखिरी तीनों मैचों में ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स को बेहतरीन शुरुआत देते हुए 3 अर्धशतक लगाए। ऋतुराज की कीमत और प्रदर्शन पर नजर डाले तो उनके कीमत के अनुसार उनका प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा।

एनरिच नॉर्टजे (दिल्ली कैपटल्स)

आईपीएल 2020 के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने अपने स्टार क्रिकेटर क्रिस वोक्स के चोटिल होने के बाद एनरिच नॉर्टजे को अपने फ्रेंचाईजी का हिस्सा बनाया। हालांकि आईपीएल की नीलामी के दौरान एनरिच नॉर्टजे को किसी टीम ने नहीं खरीद था। दिल्ली ने उन्हे उनके बेस प्राइस 50 लाख में टीम में शामिल किया। जब दिल्ली ने नॉर्टजे को आईपीएल में गेंदबाजी करने का मौका दिया तो उन्होंने पैसा वसूल नहीं बल्कि करोड़ों का प्रदर्शन कर दिया।

एनरिच नॉर्टजे ने आईपीएल 2020 के दौरान 16 मैच खेले जिसमें उन्होंने 22 बल्लेबाजों को आउट किया। अगर अन्य टीमों में शामिल खिलाड़ियों के नजरिए से बात करें तो कई टीम में महंगे खिलाड़ी थे, जो की टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। लेकिन एनरिच नॉर्टजे ने करोड़ों का प्रदर्शन करके दिया।

जेसन होल्डर (हैदराबाद)

आईपीएल 2020 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद टीम को शुरुआती मैचों के दौरान कुछ बड़े झटके लगे थे, जिसमें उनके स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोटिल होकर वापस स्वदेश लौट गए थे। इन खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद टीम की गेंदबाजी काफी कमजोर हो गई लेकिन उसी दौर में टीम ने जेसन होल्डर को 75 लाख में रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम का हिस्सा बनाया।

जेसन होल्डर को शुरूआती कुछ मैचों में टीम से बाहर रखा गया। लेकिन जब मौका मिला तो होल्डर ने धमाल मचा दिया। जेसन होल्डर ने साल 2020 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सात मैच खेले, जिसमें उन्होंने 14 विकेट झटककर टीम को अपने दम पर कई मैच जीताए। जेसन होल्डर की गेंदबाजी भी काफी किफायती रही थी। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी टीम को दो मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।

अगर जेसन होल्डर के बल्लेबाजी में योगदान की बात करें तो उन्होंने हैदराबाद के लिए कुल 66 रन बनाए थे। होल्डर ने 75 लाख में जो प्रदर्शन कर दिया, वैसा प्रदर्शन आईपीएल के करोड़ों में बिकने वाले खिलाड़ी इस साल नहीं कर पाए।

सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस)

आईपीएल 2020 का खिताब मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया, मुंबई इंडियस के खिलाड़ियों की खास बात यह रही कि टीम के खिलाड़ियों ने निरंतर शानदार प्रदर्शन किया। मुंबई के शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में एक नाम सूर्यकुमार यादव का भी रहा। जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन कई मैचों में संकटमोचक की भूमिका निभाई।

सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस ने 3.2 करोड़ में अपने फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया था, लेकिन अगर उनके प्रदर्शन के नजरिए से देखें तो उनका प्रदर्शन उन खिलाड़ियों से भी काफी अच्छा है जो आईपीएल का एक सीजन खेलने के लिए 10 से 15 करोड़ लेते है। सूर्यकुमार ने मुंबई इंडियंस के लिए साल 2020 के दौरान 16 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 15 पारी में बल्लेबाजी करते हुए 480 रन बनाए इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले।