आईपीएल में 100 से कम की स्ट्राइक रेट से रन बनाने 5 बल्लेबाज, लिस्ट में दिग्गज भी शामिल

author-image
Sonam Gupta
New Update
आईपीएल

ऐसा माना जाता है कि टी20 क्रिकेट के आने के बाद से क्रिकेट काफी तेज हो गया है। अब आप टेस्ट क्रिकेट में भी खिलाड़ियों को तेजी से रन बनाते देखते होंगे।

टी20 फॉर्मेट में खेली जाने वाली भारत की घरेलू फ्रेंचाइजी लीग आईपीएल में एक ओर बल्लेबाज हर गेंद पर छक्का लगाने की तलाश करता है, तो वहीं दूसरी तरफ गेंदबाज भी बेहद आक्रामक रवैया अपनाते ही हर गेंद पर विकेट की तलाश करता है।

टी20 खेल में बल्लेबाजी के सबसे ज्यादा जिस चीज को वेल्यू दी जाती है, वह होता है उसका स्ट्राइक रेट। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल में अब तक कुछ ऐसे बल्लेबाज भी हुए हैं, जिनका स्ट्राइक रेट 100 से कम का रहा है। हम यहां पुछल्ले बल्लेबाजों की नहीं बल्कि प्रॉपर बल्लेबाजों की बात कर रहे हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिनका आईपीएल में 100 से कम का रहा स्ट्राइक रेट।

      100 से कम रही 5 बल्लेबाजों की स्ट्राइक रेट

1- रिकी पोंटिंग

आईपीएल

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग का नाम आप इस लिस्ट में देखकर हैरान रह गए होंगे, कि भला विश्व क्रिकेट में अपनी शानदार बल्लेबाजी के झंडे गाड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग का आईपीएल में स्ट्राइक रेट भला 100 से कम का कैसा हो सकता है।

लेकिन ये शत प्रतिशत सच है कि पोंटिंग का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 100 से भी कम का रहा है। आईपीएल में शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और आईपीएल की सबसे सफल मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं.

आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेला हुआ हैं. अपने खेले 10 आईपीएल मैचों में उन्होंने 10.11 की मामूली औसत व 71.09 के बेहद खराब स्ट्राइक रेट से मात्र 91 रन ही बना पाए थे। बता दें, पोंटिंग अब आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स में बतौर मुख्य कोच जुड़े हुए हैं।

2- चेतेश्वर पुजारा

आईपीएल

भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट स्पेसलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आईपीएल में पिछले कई सीजनों से अनसोल्ड हो रहे थे। लेकिन आईपीएल 2021 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 50 लाख की बेस प्राइज में पुजारा को खरीदकर टीम में शामिल कर लिया है। इसका मतलब है कि पुजारा एक लंबे वक्त के बाद अब आईपीएल में खेलते नजर आएंगे।

मगर आपको बता दें, पुजारा भी उन खिलाड़ियों में से हैं, जिन्होंने अब तक के अपने आईपीएल करियर में 100 से कम की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। उन्होंने 30 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 20.52 के औसत व 99.74 की स्ट्राइक रेट से 390 रन बनाए हैं।

ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा की आईपीएल 2021 में यदि चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, पुजारा को प्लेइंग इलेवन में शामिल करते हैं, तो वह यकीनन तेजी से रन बनाने की ओर देखेंगे और इस लिस्ट से अपना नाम बाहर करवा सकते हैं।

3- आकाश चोपड़ा

publive-image

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा के हाथों में आज आपको माइक नजर आता है, लेकिन एक  वक्त था जब वह आईपीएल में बल्ला लेकर उतरा करते थे। चोपड़ा का आईपीएल करियर कुछ खास सफल नहीं रहा। चोपड़ा 2 आईपीएल सीजन में केकेआर का हिस्सा रहे।

लेकिन वह छाप छोड़ने में नाकामयाब रहे। चोपड़ा ने 7 आईपीएल मैच खेले जिसमें उन्होंने 8.83 के बेहद निराशाजनक औसत और 74.65 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 53 न बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 24 का ही रहा।

आईपीएल में इस निराशाजनक आंकड़ों के चलते ही आज आकाश चोपड़ा उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो एक बल्लेबाज होने के बावजूद आईपीएल में 100 से कम की स्ट्राइक रेट से खेलते नजर आए हैं।

4- महेश रावत

आईपीएल

2008 में राजस्थान रॉयल्स की खिताबी जीत दर्ज करने वाली टीम का हिस्सा रहे महेश रावत भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने एक बल्लेबाज होने के बावजूद आईपीएल में 100 से कम की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। महेश ने आईपीएल में दो फ्रेंचाइजियों राजस्थान रॉयल्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए क्रिकेट खेला।

इस दौरान उन्होंने कुल 18 आईपीएल मुकाबले खेले। जिसमें उन्होंने 11.0 के बेहद निराशाजनक औसत और 79.71 की स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाए। अपने क्रिकेट करियर में उन्होंने चार चौके और मात्र एक छक्का लगाया।

भले ही महेश कुछ खास ना कर सके हों, लेकिन वह 2008 में खिताबी जीत दर्ज करने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा रहे, जो उनके करियर की एक बड़ी उपलब्धि रही।

5- श्रीवत्स गोस्वामी

आईपीएल

बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने आईपीएल में 100 से भी कम के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस खिलाड़ी ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइजर्स के लिए क्रिकेट खेला।

गोस्वामी ने आईपीएल में 31 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 14.65 के औसत और  99.32 के स्ट्राइक रेट से कुल 293 रन बनाए। उन्होंने 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आखिरी मुकाबला खेला था। हालांकि अपने आईपीएल करियर के दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया, जो उनकी आईपीएल में मानो सबसे बड़ी उपलब्धि रही।

आईपीएल रिकी पोंटिग आकाश चोपड़ा श्रीवत्स गोस्वामी