IPL ने जारी की इतिहास के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट, धोनी का नंबर जानकर होगी हैरानी, रोहित टॉप-5 में भी नहीं

author-image
Nishant Kumar
New Update
एमएस धोनी या रोहित शर्मा नहीं बल्कि यह खिलाड़ी के IPL इतिहास का सबसे सफल कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आधा सफर पूरा हो चुका है। इस सीजन में खेले जाने वाले कुल 70 लीग मैचों में से 36 खेले जा चुके हैं। लेकिन अगर यह पूछा जाए कि आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल कप्तान कौन है, तो सीएसके के कप्तान एमएस धोनी या मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का नाम सबसे पहले सबके दिमाग में आएगा। लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि एमएस धोनी और रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान नहीं हैं तो आप चौंक जाएंगे। लेकिन यह सच है। आइए आज हम आपको बताते हैं कि इस लीग का सबसे सफल कप्तान कौन है?

ब्रॉडकास्टर ने सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत वाले कप्तानों की लिस्ट की साझा

Ipl 2022 Gt Vs Mi Highlights: Mumbai Indians Win By 5 Runs To Prolong Gujarat Titans Wait To Qualify For Playoffs

दरअसल, बीते मंगलवार को आईपीएल 2023 का 35वां मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 55 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। इस दौरान ब्रॉडकास्टर ने सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत वाले कप्तानों की लिस्ट सामने रखी। इस लिस्ट में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का नाम सबसे ऊपर था। वह 21 मैचों में 15 जीत, पांच हार और 75% जीत के अंतर के साथ शीर्ष पर है।

टॉप फाइव में नहीं रोहित शर्मा

एमएस धोनी दूसरे स्थान पर हैं। 217 मैचों में 128 मैच जीतने वाले और 88 मैच हारने वाले एमएस धोनी का जीत प्रतिशत 58.99 रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सबसे ज्यादा पांच ट्रॉफी जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा टॉप-5 में भी नहीं आते हैं। वह 149 मैचों में 83 जीत, 65 हार और 56.08 के जीत प्रतिशत के साथ आठवें नंबर पर है। हिटमैन से ऊपर सचिन तेंदुलकर, स्टीव स्मिथ, अनिल कुंबले, ऋषभ पंत और शेन वार्न जैसे दिग्गज हैं। यहां नीचे देख सकते हैं आईपीएल के इतहास के सबसे सफल  कप्तानों की लिस्ट।

Most successful captains in IPL history

हार्दिक पांड्या की कप्तानी के चर्चे

IPL 2023: In two years, Sai will do something great in franchise cricket, says Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या की बात करें तो हार्दिक पांड्या ने इस सीजन में अब तक 7 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 5 बार गुजरात की टीम जीती है। यही नहीं पिछले सीजन तरह इस सीजन भी उनकी कप्तानी के चर्चे है। यही वजह है कि कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लेने वाले हार्दिक ने नेतृत्व की जिम्मेदारी संभालते हुए भारतीय टीम में वापसी की। इसके अलावा गुजरात टाइटंस के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इस सीजन वह कमाल की फॉर्म में है। टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। गुजरात से हर मैच में एक नया हीरो उभर कर सामने आ रहा है।

MS Dhoni hardik pandya एमएस धोनी Gujarat Titans IPL 2023