MI vs RR: मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा IPL का 1000 वां मैच, इन टीमों के बीच खेला गया था पहला, 100वां और 500वां मैच
Published - 30 Apr 2023, 10:56 AM

Table of Contents
MI vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी. पिछले 15 वर्षों के दौरान इस टी 20 लीग ने दुनिया में जो सफलता पाई है और क्रिकेट को जितना एडवांस बनाया है उसपर जितनी भी चर्चा की जाए वो कम होगी. दुनियाभर के क्रिकेटरों को एक साथ लाकर लगभग 2 महीने के लिए ये लीग ऐसा रोमांच पैदा करती है.
जिसे देखने के लिए दुनियाभर के क्रिकेट फैंस साल पर इंतजार करते हैं. 2003 इंडियन प्रीमियर लीग का 16 वां सीजन है और इस सीजन में 30 अप्रैल का दिन बेहद खास है. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में 30 अप्रैल को मुंबई और राजस्थान (MI vs RR) के बीच होने वाले मैच में एक इतिहास रचा जाएगा. आईए जानते हैं पहले मैच से 1000 वें मैच के सफर के बारे में.
IPL का 1000 वां मैच: MI vs RR
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/MI-vs-RR.jpg)
30 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के बीच आईपीएल इतिहास का 1000 वां मैच खेला जाएगा. आईपीएल के लिए ये मिल का पत्थर है और 2008 में शुरु हुई इस लीग की वैश्विक सफलता का बड़ा सबूत भी. ये ऐतिहासिक मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. BCCI ने इसके लिए खास कार्यक्रम तैयार किया है. मैच से पहले 10 या 15 मिनट कुछ विशेष कार्यक्रम होगा तथा दोनों कप्तानों को मोमेंटो प्रदान किया जाएगा. बता दें कि मुंबई इंडियंस जहां आईपीएल की सबसे सफल टीम है वहीं राजस्थान रॉयल्स पहले सीजन की विजेता रही थी.
IPL का पहला मैच: RCB vs KKR
इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया था. इस मैच ने ही ये बता दिया था कि ये लीग भविष्य में क्रिकेट को कितना बदलने वाली है. कोलकाता की तरफ से खेलते हुए ब्रैंडन मैक्कुलम ने 73 गेंदों में 10 चौके और 13 छक्के लगाते हुए 158 रन ठोके थे. कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 222 रन बनाए थे और बैंगलोर को 82 रन पर समेट ये मैच 140 रन से जीता था.
IPL का 100 वां मैच: KKR vs RCB
इंडियन प्रीमियर लीग का 100 वां मैच भी कोलकाता और बैंगलोर के बीच ही खेला गया था. लोकसभा चुनावों की वजह से ये (IPL 2009) सीजन साउथ अफ्रीका में हुआ था और 100 वां मैच सेंचुरियन में खेला गया था. इस मैच में भी ब्रैंडन मैक्कलम की 84 रनों की पारी के दम पर कोलकाता ने 173 रन बनाए. लेकिन दूसरे कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने 33 गेंदों पर 81 रन बनाकर बैंगलोर को 7 विकेट जीत दिला दी. बैंगलोर ने विजयी लक्ष्य 19.2 ओवरो में पा लिया.
IPL का 500 वां मैच: RR vs DD
इंडियन प्रीमियर लीग का 500 वां मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया था. अजिंक्य रहाणे के 54 गेंदों पर बनाए 91 रनों की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 189 रन बनाए थे. दिल्ली 7 विकेट पर 175 रन ही बना सकी थी और मैच 14 रन से हार गई.
ये भी पढे़ं- VIDEO: 17 बाउंड्री, 6 बार गेंद को भेजा स्टेडियम, वनडे सबसे तेज शतक जड़कर फखर जमान ने की अल्लाह की इबादत