IPL vs PSL: क्रिकेट के सबसे कट्टर फैंस भारत और पाकिस्तान में पाए जाते हैं, इन दोनों मुल्कों में क्रिकेट की दीवानगी की कोई हद नहीं है। भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की गहमा-गहमी इस बात का सबूत तो है ही। इसके अलावा दोनों देशों की टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को लेकर भी फैंस आपस में भिड़ पड़ते हैं। बहस का मुद्दा यही रहता है कि दोनों लीग में से कौन सी लीग बेस्ट है। अब इस मसले पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
IPL vs PSL मुद्दे पर उस्मान ख्वाजा की सीधी बात
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम साल 24 साल बाद पाकिस्तानी सर जमीन पर क्रिकेट खेलने पहुंची है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट, 3 वनडे और 1 टी20 मैच खेला जाना है। इस सिलसिले की शुरुआत 4 मार्च टेस्ट सीरीज से हो जाएगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा (Usman Khwaja) ने मीडिया से बातचीत की है। इस बातचीत के दौरान उन से पूछा गया कि IPL और PSL में से कौन सी लीग बेस्ट है? इस पर उस्मान ने कहा कि IPL दुनिया की बेस्ट लीग है। उन्होंने कहा कि
"IPLदुनिया की सबसे बेस्ट लीग है। किसी भी लीग से इसकी तुलना नहीं की जा सकती। IPL पूरी दुनिया में छाई हुई और यह एकमात्र ऐसी लीग है जिसमें भारतीय खिलाड़ियों की भागीदारी है, जो IPLको दुनिया की सबसे बेस्ट लीग बनाती है। आईपीएल दुनिया में सबसे मजबूत और सबसे बेस्ट लीग है। आईपीएल और PSL के बीच कोई तुलना या मुकाबला ही नहीं है।"
When Australia opener Usman Khawaja steps onto the Rawalpindi ground for the first Test on Friday he'll be venturing back to a place he visited as a young kid growing up in Islamabad #PAKvAUS pic.twitter.com/nXbNh8nYaC
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 28, 2022
Usman Khwaja ने पाकिस्तान आने पर जताई खुशी
उस्मान ख्वाजा (Usman Khwaja) पाकिस्तान मूल के ही है और लंबे समय के बाद पाकिस्तान का दौरा करने का मौका मिलने पर खवाजा ने खुशी का इजहार किया है। गौरतलब है कि उस्मान ख्वाजा पहली बार पाकिस्तान क्रिकेट दौरे के लिए आए हैं। अपने उत्साह को व्यक्त करते हुए उस्मान ने कहा कि
"मैं हमेशा पाकिस्तान में खेलना चाहता था जैसा कि मैंने पहले भी कहा था। कुछ भावनाएं जरूर है, लेकिन मैदान में उतरने के बाद हम इसके बारे में नहीं सोचते। मैं रावलपिंडी में खेलने को लेकर एक्साइटेड हूं, जहां मैं बचपन में गया था और वहां खेला भी था। कराची भी मेरे दिल के पास है, जहां मेरे रिश्तेदार रहते हैं। चूंकि हम बायो बबल में हैं, इसलिए मेरे पास किसी से मिलने का मौका नहीं है।"