5 खिलाड़ी जो आईपीएल 2020 में अपने नाम कर सकते हैं ऑरेंज कैप

Table of Contents
आईपीएल-2020 को लेकर अभी तक ये सामने आ रहा था कि शायद इस बार आईपीएल नहीं होगा. लेकिन जैसे ही तारीख का ऐलान हुआ, तो मानो आईपीएल के सभी दर्शकों के साथ-साथ आईपीएल के सभी खिलाड़ियों के चहरे पर ख़ुशी की एक लहर दौड़ गई.
आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल की मीटिंग में बाद बीसीसीआई ने ऐलान कर दिया है कि आईपीएल को आईपीएल को यूएई की सरजमीं पर 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक खेला जाएंगा. आईपीएल के सभी मैच दुबई, शारजाह और अबु धाबी में होगे.
इस सरजमीं से कई खिलाड़ियों को बहुत फ़ायदा होगा तो कई को खिलाड़ियों को दिक्कते हो सकती हैं. हर बार की तरह जो इस आईपीएल में भी अपनी बल्लेबाजी से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा. वो इस बार भी ऑरेंज कैप का हकदार बनेगा. तो आज इस आर्टिकल में हम आप को बताते हैं कि वो 5 कौन से खिलाड़ी हो सकते जिन्हें मिल सकती हैं ऑरेंज कैप.
1. डेविड वार्नर
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान और आईपीएल के सबसे धाकड़ बल्लेबाज जिसे हम लोग डेविड वार्नर के नाम से जानते है. ये एक मात्र आईपीएल कैसे खिलाड़ी है जिन्हें आईपीएल के अभी तक के इतिहास में सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप मिली हैं.
डेविड वार्नर को तीन बार ऑरेंज कैप का ख़िताब हाथ लगा है जिसमे साल 2015, 2017 और 2019 का आईपीएल शामिल है. वो एक मात्र ऐसे खिलाड़ी है जिसने पिछले कुछ सीजन में हर बार 500 रन बनाए है. इसलिए उन्हें टीम का सबसे शानदार खिलाड़ी कहा जाता हैं.
अपनी टीम को एक बार आईपीएल का ख़िताब जिता चुके डेविड वार्नर ने उस मैच में टीम को जिताने का दमखम रखा था. अगर टीम की बात की जाए तो हैदराबाद टीम पूरे आईपीएल में एक संतुलित टीम मानी गई. अब इस आईपीएल में ये देखा बहुत दिलचस्प होगा की क्या इस बार हैदराबाद एक बार ख़िताब उठाएगी.
2. विराट कोहली
आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान और भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल के हर सीजन में जमकर रन बटोरे है. उसके बाद भी आईपीएल की ये टीम अभी तक आईपीएल का एक भी ख़िताब अपने नाम कर सकी है.
लेकिन अगर ऑरेंज कैप की बात हो और बैंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम ना हो ऐसा होना असंभव हैं. क्योंकी विश्वभर में रन मशीन के नाम से प्रसिद्ध विराट कोहली ने आईपीएल में अबतक 464 रन बनाए हैं. जिसमे उनका एक शतक भी शामिल हैं.
वही डाउन द ग्राउंड खेलने वाले विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के साथ टी20 सीरीज में काफी रन बनाए थे. तो ऐसा में माना जा सकता हैं कि आईपीएल-2020 में कोहली ऑरेंज कैप के दावेदार बनेगे और टीम को आईपीएल का पहला ख़िताब जिताने की कोशिश करेंगे.
3. केएल राहुल
किंग्स इलेवन पंजाब के वो दाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर जिसे हम लोग केएल राहुल के नाम से जानते हैं. आईपीएल के हर सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ी केएल राहुल को ऑरेंज कैप की रेस में देखा जा रहा है.
लेकिन पिछले साल 2019 में केएल राहुल ने किंग्स इलेवन पंजाब टीम के लिए 593 रन जोड़े थे. लेकिन उसके बाद भी उन्हें पिछले साल ऑरेंज कैप नहीं मिल सकी थी. लेकिन इस आईपीएल में केएल राहुल ये उम्मीद लगाई जा रही हैं कि उन्हें ऑरेंज कैप मिले.
भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी होने के साथ-साथ केएल राहुल एक अच्छे बल्लेबाज हैं. जिसे इस मुकाम पर इतनी जल्दी देख पाना बहुत मुश्किल होती है. टीम के कप्तान बनने के लिए केएल को आज तक से भी ज्यादा मेहनत करनी होगी. जिसके बाद वहा ऑरेंज कैप के दावेदार बन सकता हैं.
4. सूर्यकुमार यादव
मुंबई टीम के युवा और स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने अभी तक मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा खेला हैं. पिछले साल मुंबई इंडियंस को मैच जिताने में सूर्यकुमार यादव की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण रही थी. जो उनके लिए एक अच्छी बात थी.
पिछले साल सूर्यकुमार यादव ने टीम के लिए 424 रन जोड़े थे. जो ऐसा करने वाले इस लिस्ट के चौथे खिलाड़ी थे. उन्होंने 2014 में यूएई आईपीएल के दौरान कम ही मैच खेले थे. लेकिन आईपीएल-2020 में वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे,ये उम्मीद लगाई जा सकती है.
टीम के लिए वो कई जिताऊ पारिया खेल चुके हैं. अपने तीन पर बल्लेबाजी करते आया रहे सूर्यकुमार यादव इस बार आईपीएल-2020 में ऑरेंज कैप को पाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे. मुंबई इंडियंस के नाम आईपीएल के चार ख़िताब हैं.
5. ग्लेन मैक्सवेल
किंग्स इलेवन पंजाब का 360 डिग्री खिलाड़ी जिसे हम लोग ग्लेन मैक्सवेल के नाम से जानते हैं. लेकिन उनकी बल्लेबाजी का डंका पूरे आईपीएल में गूजता है. जब भी वो मैदान में बल्लेबाजी करने उतरते' है. मैक्सवेल के साथ एक अलग कहानी हैं.
अगर ये चलते हैं तो अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की बोलती बंद कर देते हैं, नहीं तो खुद ही शांत हो जाते है. इस लिस्ट के अनुसार मैक्सवेल ऑरेंज कैप के सबसे आखिरी खिलाड़ी हैं. जिन्हें कई बात टीम में गेंदबाजी करते हुए भी देखा गया हैं.
मैक्सवेल ने आईपीएल में अभी तक 69 मैच खेले हैं. जिसमे उन्होंने 1397 रन बनाए हैं. साथ ही उन्होंने आईपीएल में अभी तक गेंदबाजी करके 16 विकेट अपने नाम किए हैं. इस बार के आईपीएल में उन्हें ऑरेंज कैप का दावेदार माना जा रहा हैं.