IPL Window: 2 नहीं अब पूरे ढाई महीने चलेगा आईपीएल, BBL और PSL जैसी विदेशी लीग को लेकर भी आई बड़ी अपडेट

Published - 16 Jul 2022, 10:52 AM

'एक साल में 2 IPL सीजन हो सकते हैं', रवि शास्त्री ने IPL में बदलाव को लेकर दिया ये बड़ा बयान

ESPNcricinfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को नवीनतम ICC फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) में ढाई महीने की विस्तारित विंडो मिली है। आगामी FTP में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का कार्यक्रम होगा जो मई 2023 और अप्रैल 2027 के बीच 12 पूर्ण सदस्य देशों द्वारा खेला जाएगा। नवीनतम आईसीसी एफ़टीपी में दो आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप, आईसीसी के अन्य इवेंट और कई द्विपक्षीय सीरीज शामिल हैं। इस दौरान टीमों को अवकाश बहुत कम दिया गया है।

FTP कैलेंडर में IPL को मिली 2.5 महीने की जगह

ipl 2023- FTP

ESPNcricinfo की रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडिया प्रीमियर लीग को फ्यूचर टूर प्रोग्राम के कलैंडर में ढाई महीने की विंडो मिली है। IPL 2022 मार्च के सप्ताह से लेकर जून के पहले सप्ताह तक खेला जाएगा। आईपीएल 2022 की तरह इसमें भी 10 टीमें मैदान पर उतरेंगी।

IPL 16 में 60 की जगह 74 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके अलावा हर दो साल में कम से कम 10 मैच बढ़ाने का भी प्रोविजन है। 2023 और 2024 में 74 मैच, 2025 और 2026 में 84 और 2027 तक हर साल 94 IPL मैच खेले जाने की उम्मीद है।

FTP कैलेंडर में ये होगा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का शेड्यूल

आईपीएल के अलावा जब ऑस्ट्रेलिया में 'द हंड्रेड' और इंग्लैंड में 'बिग बैश लीग' का आयोजन हो रहा होगा उस दौरान दोनों ही देशों की टीमें इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल सकती। इस दौरान अन्य टीमें क्रिकेट खेलना जारी रखेंगी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पूरी तरह से नहीं रुकेगा।

इसी तरह जब कैरेबियन प्रीमियर लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेली जा रही होगी तब वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीम में भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन नहीं होगा। 2005 और 2006 में साउथ अफ़्रीका की नई टी20 लीग के लिए जगह है, लेकिन उन्हें इस दौरान 2024 और 2027 में कुछ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी खेलना होगा।

FTP कैलेंडर में PSL को भी मिली जगह

Updated ICC World test championship points table 2021-23 after WI vs BAN 2nd test pakistan india australia

2023, 2024 और 2026 में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के लिए जगह दी गई है। हालांकि पाकिस्तान को पीएसएल के दौरान 20124-25 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घरेलू टेस्ट सीरीज़ भी खेलनी होगी। इसके बाद पाकिस्तान को त्रिकोणीय सीरीज की मेजबानी करेगा। ये सीरीज न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ़्रीका के खिलाफ होगी।

फ़रवरी-मार्च 2025 में पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफ़ी की मेज़बानी के मेजबानी करेगा। 1996 वर्ल्ड कप के बाद ये पहली बार होगा जब पाकिस्तान में आईसीसी का इवेंट आयोजित होगा। इस एफ़टीपी को औपचारिक रूप से 25 और 26 जुलाई को बर्मिंघम में आईसीसी की वार्षिक बैठक के बाद जनता के सामना लाया जाएगा।

Tagged:

IPL 2023 bcci
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर