3 भारतीय क्रिकेटर जिन्हे लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया में मिला मौका

author-image
CA New Jr. Staff
New Update
IPL

भारत की घरेलू फ्रेंचाइजी लीग आईपीएल (IPL)युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बहुत ही अच्छा विकल्प बन चुका है। मौजूदा भारतीय टीम में तमाम ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर ही टीम इंडिया में एंट्री मिली।

जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल जैसे कई स्टार खिलाड़ियों ने पहले आईपीएल में अपना दमखम दिखाया और फिर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो लगातार आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते रहे, लेकिन उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू के लिए काफी इंतजार करना पड़ा।

तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने आईपीएल (IPL) में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन टीम इंडिया में एंट्री के लिए काफी इंतजार करना पड़ा।

IPL में चमके 3 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में एंट्री के लिए करना पड़ा इंतजार

1- सूर्यकुमार यादव

IPL

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही T20I सीरीज के दूसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला, जब टीम मैनेजमेंट ने अक्षर पटेल की जगह सूर्या को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।

मुंबई इंडियंस का ये विस्फोटक बल्लेबाज पिछले काफी वक्त से लगातार IPL सीजनों और घरेलू टूर्नामेंट्स में अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में डेब्यू के लिए दस्तक दे रहा था। मगर अब उनका सपना सच हुआ, जब वह आईपीएल के 101 मैच खेल चुके हैं।

इसी के साथ सूर्या, IPL के सबसे अधिक मैच खेलने के बाद भारतीय टीम में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें, उन्होंने आईपीएल में खेले गए 101 मैचों में 30.2 के औसत व 134.6 की स्ट्राइक रेट से 2024 रन बनाए हैं।

2- अंबाती रायडू

T20I

मौजूदा वक्त में चेन्नई सुपर किंग्स का अहम हिस्सा अंबाती रायडू उन खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने के बाद टीम इंडिया में एंट्री मिली।

रायडू ने 2010 में मुंबई इंडियंस से खेलते हुए आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। 2010 से 2017 तक रायडू, मुंबई का हिस्सा रहे। इस दौरान 2013 में जिम्बाव्बे के खिलाफ T20I व 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम में डेब्यू किया।

तब तक रायडू IPL के 81 मैच खेल चुके थे। बता दें, रायडू अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, उन्होंने भारत के लिए 55 वनडे और 6 T20I मैच खेले, जिसमें उन्होंने 1694 व 42 रन बनाए।

3- मनीष पांडे

IPL

T20 स्पेसलिस्ट बल्लेबाज मनीष पांडे उन खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा IPL मैच खेलने के बाद भारतीय टीम में एंट्री मिली।

मनीष पांडे ने 2008 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए अपने करियर की शुरुआत की थी। फिर 2009-2010 में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे। फिर 2011 से 2013 तक पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए खेला।

लेकिन इसके बाद जब मनीष 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा बने, तभी अगले साल उनकी किस्मत चमकी और उन्हें भारतीय टीम से डेब्यू करने का मौका मिला। मनीष ने 2015 में जिम्बाव्बे के खिलाफ सीमित ओवर क्रिकेट में डेब्यू किया था।

मनीष पांडे जब भारतीय टीम का हिस्सा बने, तब तक वह 67 आईपीएल मैच खेल चुके थे। बता दें, फिलहाल मनीष पांडे, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं। वह 146 आईपीएल मैच खेल चुके हैं, जिसमें 3268 रन बनाए हैं।

आईपीएल अंबाती रायडू ईशान किशन सूर्यकुमार यादव