भारतीय क्रिकेट टीम के ये 5 मैच विनर खिलाड़ी रहे आईपीएल की देन

आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 मैच विनर भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर मिली टीम इंडिया में एंट्री।

author-image
Sonam Gupta
New Update
hardik pandya-krunal

दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग का आगाज 2008 में हुआ। पहले खिलाड़ियों के पास टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए एकमात्र तरीका घरेलू क्रिकेट में अच्छा करना था। लेकिन आईपीएल के आने के बाद से खिलाड़ी इस प्लेटफॉर्म पर भी अच्छा खेल दिखाकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर टीम इंडिया में एंट्री करते दिखे।

जी हां, आईपीएल ने भारत के ही नहीं बल्कि कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी राष्ट्रीय टीम तक पहुंचने के लिए शानदार प्लेटफॉर्म दिया, जिसका इस्तेमाल कर वह राष्ट्रीय टीम के लिए खेले।

भारतीय क्रिकेट में तो ऐसे कई उदाहरण मौजूद हैं जिन्होंने आईपीएल में खेलकर टीम इंडिया की टिकट हासिल की। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 मैच विनर भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर मिली टीम इंडिया में एंट्री।

            आईपीएल की ही देन हैं ये 5 मैच विनर खिलाड़ी

1- हार्दिक पांड्या

publive-image

इस लिस्ट में बड़ौदा क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का आता है। हार्दिक पांड्या को भी यदि आईपीएल की देन कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। हार्दिक पांड्या की किस्मत भी इंडियन प्रीमियर लीग में चमकी। 2015 में जूनियर पांड्या को आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिला और उसके बाद वह मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के मानों चहेते ही बन गए।

2015 के अपने पहले ही आईपीएल सीजन में उन्होंने मात्र 9 मैचों में 180 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 112 रन बना डाले और एक विकेट भी हासिल किया। इसके बाद उनको 2016 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए डेब्यू किया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज हार्दिक टीम इंडिया के अहम खिलाड़ियों में से एक बन चुके हैं।

पांड्या के होने से भारतीय टीम को एक बेहतर संतुलन मिलता है। वह गेंद और बल्ले के साथ साथ बतौर फील्डर भी बहुत अहम खिलाड़ी होते हैं। हार्दिक के अंतरराष्टीय आंकड़ों की बात करें, तो 11 टेस्ट मैचों में उन्होंने 532 रन बनाए और 17 विकेट भी लिए। वहीं 54 वनडे में 957 रन बनाने के साथ 54 खिलाड़ियों का शिकार किया। बात अगर टी20आई की करें तो इस दौरान उन्होंने 40 मैचों में 310 रन बनाने के साथ 40 विकेट झटके।

2- युजवेंद्र चहल

publive-image

इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल का नाम भी शामिल है। चहल भी उन चुनिंदा और लकी खिलाड़ियों में से एक रहे, जिन्होंने आईपीएल के जरिए टीम इंडिया का तक सफर तय किया। चहल की किस्मत 2016 के आईपीएल के बाद से चमकी।

2017 के आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हुए 14 मैचों में उन्होंने 21 विकेट झटके और टीम इंडिया में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपना रास्ता बनाया। 2017 के बाद आज के समय तक चहल सीमित ओवर फॉर्मेट में ना सिर्फ भारत के सफल सफल स्पिन गेंदबाज रहे, बल्कि टीम के अहम सदस्य बनकर भी सामने आए।

2017 के बाद से उन्होंने आईपीएल में आरसीबी और टीम इंडिया में मानो अपनी जगह पक्की कर ली। 30 वर्षीय लेग स्पिनर के नाम पर 52 वनडे में 25.84 की औसत से 91 और 42 अंतरराष्ट्रीय टी20आई मैचों में 24.35 की औसत के साथ 55 विकेट दर्ज है।

3- जसप्रीत बुमारह

publive-image

आईपीएल की देन रहे भारतीय खिलाड़ियों की बात हो रही हो और उसमें टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम ना आए ऐसा कैसा हो सकता है। बूम बूम बुमराह भी भारतीय क्रिकेट को आईपीएल की ही देन रहे। मौजूदा समय में बुमराह को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज माना जाता है और डेथ ओवर्स में उनकी गेंदबाजी का भी कोई जवाब नहीं है।

बुमराह को आईपीएल 2013 से डेब्यू करने का मौका मिला था और उनकी खोज टीम इंडिया के पूर्व कोच जॉन राइट ने की थी। राइट ने गुजरात में आयोजित एक टैलेंट हंट प्रतियोगिता से जसप्रीत बुमराह को चुना था मुंबई इंडियंस के ट्रायल के लिए बुलाया था।

2013 आईपीएल में तीन, 2014 के सत्र में पांच, 2015 में तीन विकेट लेने के बाद उन्होंने असली रफ्तार पकड़ी और 2016 में 15 औअर फिर हर सत्र में उनका काबिले ए तारीफ प्रदर्शन देखने को मिला। 2015 आईपीएल के बाद उनके रास्ते टीम इंडिया के लिए खुल् गये और 2016 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उनको डेब्यू का मौका मिला। मौजूदा समय में बुमराह 14 टेस्ट में 68, 64 वनडे में 104 और 49 टी20I में 59 विकेट अपने नाम कर चुके है।

4- युसुफ पठान

publive-image

आईपीएल से अपनी किस्मत को चमक देने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी युसूफ पठान का आता है। जी हां, युसूफ पठान... आप सभी सोच रहे होंगे कि युसूफ ने तो 2007 के टी20 विश्व कप के समय पर ही अपना डेब्यू कर लिया था। डेब्यू की बात तो एकदम सही है, लेकिन नीली जर्सी में उनका करियर सिर्फ आईपीएल की ही देन रहा।

2008 में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स को चैंपियन बनाने में सीनियर पठान का एक बड़ा हाथ रहा था और इस आईपीएल सत्र के बाद ही उनको टीम इंडिया में लगातार मौके मिलने लगे। बस फिर क्या था, इसके बाद पठान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और भारतीय टीम के लिए सीमित ओवर फॉर्मेट में कई मैच अपने दम पर जीताए।

युसूफ पठान ने टीम इंडिया के लिए 57 एकदिवसीय और 22 टी20 आई मैच खेले। इस दौरान उनके बल्ले से 810 वनडे और 438 रन भी आए। दोनों फॉर्मेट में मिलाकर उनके नाम पर 46 विकेट भी दर्ज रहे। आईपीएल में राजस्थान के अलावा वह केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद का भी हिस्सा रह चुके है। हालांकि आईपीएल 13 के ऑक्शन में उनको कोई खरीददार नहीं मिला था।

5- प्रज्ञान ओझा

publive-image

आईपीएल से टीम इंडिया तक का सफर तय करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा का आएगा। ओझा उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक रहे, जिनके बारे में यह कहना गलत नहीं होगा कि वह आईपीएल की देन रहे। प्रज्ञान ओझा ने साल 2008 में डेक्कन चार्जर्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था।

पहले ही सीजन में उन्होंने 11 विकेट लेकर बहुत सुर्ख़ियां बटोरी थी। इसी दमदार प्रदर्शन ने उनको टीम इंडिया का टिकट भी दिला दिया था। लेकिन टीम में लगातार बने रहने का काम आईपीएल ने ही किया। 2009 के आईपीएल सत्र में 18 विकेट और 2010 में पर्पल कप सहित उनके खाते में 21 सफलताएं आई थी।

भारत के लिए पूर्व लेग स्पिन गेंदबाज ने 24 टेस्ट मैचों में 30.27 की औसत से 113, 18 वनडे मैचों में 31.05 की औसत के साथ 21 और छह टी20I मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए। ओझा ने इस साल की शुरुआत में ही अपने संन्यास का ऐलान किया था।

आईपीएल जसप्रीत बुमराह हार्दिक पांड्या टीम इंडिया प्रज्ञान ओझा