REPORT: IPL फ्रेंचाइजी मालिकों ने साउथ अफ्रीका की नई टी20 लीग में दिखाई दिलचस्पी, सभी 6 टीमों को किया हासिल

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL franchises show interest in buying team in south africas new t20 league

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से जुड़ी फ्रेंचाइजियों ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका की आगामी नई टी20 लीग में सभी छह टीमों को खरीदा है. इसका पहला सीजन जनवरी 2023 में आोयजित किया जाएगा. दुनियाभर की सबसे चर्चित लीग आईपीएल का बोलबाला फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. अब इन्हीं टीमों (IPL) ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका की नई टी20 लीग को भी नीलामी में अपने नाम कर लिया है. क्या है इससे जुड़ी पूरी अपडेट जानिए हमारी इस खास रिपोर्ट के जरिए...

 IPL फ्रेंचाजियों ने इन टीमों को नीलामी में किया हासिल

 IPL franchises buying SA t20 league

हालिया जानकारी की माने तो मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के मालिकों में से एक ने टीम की नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजी के लिए सफलतापूर्वक बोली लगाई है. ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से आई एक रिपोर्ट पर गौर करें तो सीएसके ने जोहान्सबर्ग फ्रेंचाइजी को खरीदने के लिए पैरेंट कंपनी चेन्नई सुपर किंग्स स्पोर्ट्स लिमिटेड के जरिए सबसे ऊंची बोली लगाई थी.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाली मुंबई इंडियंस ने केप टाउन फ्रेंचाइजी खरीदी, जबकि सन टीवी ग्रुप सनराइजर्स के मालिक ने पोर्ट एलिजाबेथ फ्रेंचाइजी को अपने नाम किया है. बीते साल के आखिर में लखनऊ आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए 7090 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड राशि का भुगतान करने वाले आरपी संजीव गोयनका समूह ने डरबन टीम को नीलामी में हासिल किया है.

नई टी20 लीग के प्रसारण से जुड़ी आई जानकारी

 South Africa T20 league Live Streaming

इसके साथ बात करें राजस्थान रॉयल्स की तो इस फ्रेंचाइजी ने पार्ल टीम को खरीदा है. प्रिटोरिया को जिंदल साउथ वेस्ट स्पोर्ट्स ने लिया है. जिसके प्रमुख पार्थ जिंदल हैं, जो आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल के सह-मालिक हैं. लीग का संचालन क्रिकेट साउथ अफ्रीका द्वारा टेलीविजन प्रसारक सुपरस्पोर्ट के साथ साझेदारी में किया जाएगा. बोर्ड से इसी तरह की संभावना है कि जैसे ही कागजी कार्रवाई पूरी होती है उसके बाद बोर्ड के नए मालिकों और उन शहरों की ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेगा, जिनका वो प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं.

टी20 लीग शुरू करने का ये CSA का है तीसरा प्रयास

 South Africa New T20 league

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह नया टूर्नामेंट कई कारणों से ग्लोबल लीग टी-20 और मजांसी सुपर लीग की असफलता के बाद एक स्थायी फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग शुरू करने का सीएसए की ये तीसरी बड़ी कोशिश है. सीएसए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फोलेत्सी मोसेकी ने इस बारे में बात करते हुए कहा,

"यह नई लीग देश में पॉजिटिव सामाजिक-आर्थिक और पर्यटन के साथ-साथ साउथ अफ्रीका में पेशेवर क्रिकेट और विकास दोनों में अहम भूमिका निभाएगी." 

अब आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजियों के इसमें हिस्सा लेने से क्या सीएसए का प्रयास सफल हो पाता है या नहीं, इस पर भी हर किसी की निगाहे गड़ी होंगी.

ipl