IPL UPDATE: KKR और मुंबई ने इन खिलाड़ियों को रिटेन करने की जताई इच्छा, CSK ने जताया विरोध
Published - 22 Nov 2017, 06:46 PM

आईपीएल का सत्र हर वर्ष रोचक होता है, लेकिन इस वर्ष आईपीएल के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया उससे भी अधिक रोचक होने जा रही है. गौरतलब है कि इस वर्ष सभी खिलाड़ियों का अपनी फ्रेंचाईजी टीमों के साथ करार ख़त्म हो गया है. ऐसे में नियम के मुताबिक सभी टीमें 3 या 5 खिलाड़ियों को रीटेन कर सकती हैं.
संख्या तय करने को लेकर मुबई में एक बहुचर्चित बैठक होनी थी, जिसमे सभी टीमों के प्रमुख और आईपीएल के प्रशासनिक अधिकारी शामिल होने थे. यह बैठक भी संपन्न हुई मगर प्रमुख मुद्दों पर निर्णय नही निकल सका.
शाहरुख, आकाश अम्बानी समेत इन्होनें लिया भाग-
इस बैठक में कोलकाता नाइटराइडर्स के शाहरूख खान और जय मेहता, मुंबई इंडियंस के आकाश अंबानी, किंग्स इलेवन पंजाब के नेस वाडिया और मोहित बर्मन और राजस्थान रॉयल्स के मनोज बदाले शामिल हुये. इसके आलावा अन्य टीमों के प्रमुख भी शामिल हुए. वहीं आईपीएल अधिकारीयों में आईपीएल के मुख्य संचालन अधिकारी हेमांग बदानी आदि शामिल हुए.
इन मुद्दों पर नहीं बन पाई आम सहमति-
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य कई नियमों पर आम सहमति बनाने की थी. सबसे बड़ी सहमती इस मुद्दे पर बनाने की थी कि टीमें कितने खिलाड़ियों को रिटेन (अपने पास रख सकती हैं) कर सकती हैं. 3 या 5 खिलाड़ियों को लेकर सहमती बनानी थी जिसपर आम सहमति नही बन पाई. वहीं राईट टू मैच (आरटीएम) पर सहमति बन गयी.
इसके आलावा यह भी स्पष्ट हो गया कि नीलामी की प्रक्रिया किसी विदेशी जमीन के बजाय भारत में ही होगी. नीलामी जनवरी के आखिरी सप्ताह में होगी.
शाहरुख और मुंबई, चेन्नई में नही है आम सहमति-
संचालन परिषद तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने के पक्ष में हैं जबकि मुंबई और चेन्नई जैसी चैंपियन टीमें पांच और चार खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहती हैं.
मुंबई का कहना है कि पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया जाए और खिलाड़ी नीलामी में दो आरटीएम का इस्तेमाल किया जाए. चेन्नई का चार खिलाड़ियों को रिटेन करने और एक आरटीएम का इस्तेमाल करने का सुझाव है, वहीं दूसरी ओर शाहरूख खान की टीम नाइटराइडर्स का सुझाव है कि कोई रिटेनशन न हो और पांच आरटीएम का नीलामी में इस्तेमाल हो.
दूसरी ओर पंजाब और राजस्थान की टीमें नयी सिरे से अपनी टीम का निर्माण करना चाहती हैं. वे न तो रिटेनशन का इस्तेमाल करना चाहती हैं और न ही आरटीएम का. दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू तीन रिटेनशन और दो आरटीएम से खुश हैं.