IPL फ्रेंचाजियों ने BCCI को दे डाली खुली चेतावनी, टूर्नामेंट के दौरान भारतीय खिलाड़ियों को लेकर नहीं दे सकता इस तरह का आदेश
Published - 02 Jan 2023, 07:42 AM

बीते रविवार यानी 1 जनवरी को मुंबई में टीम इंडिया की समीक्षा बैठक बैठाई गई थी। इस बैठक में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस साल होने वाले एकदिवसीय वर्ल्ड कप को लेकर कई फैसला किए। इसी बीच भारतीय बोर्ड ने ये भी ऐलान किया कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को विश्वकप के लिए फिट रखने के लिए एनसीए आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ काम करेगा। ऐसे में अब आईपीएल फ्रेंचाइजी ने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
BCCI IPL के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों को नहीं दे सकती आदेश
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/BCCI.jpg)
दरअसल, रविवार को मुंबई में हुई समीक्षा बैठक में बीसीसीआई ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) को 2023 वनडे विश्व कप के लिए चुने गए खिलाड़ियों के कार्यभार प्रबंधन पर फ्रेंचाइजियों के साथ मिलकर काम करने का आदेश दिया है। क्योंकि बीसीसीआई आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों के चोटिल होने को लेकर काफी चिंतित है। इसके बाद अब आईपीएल फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई के इस फैसले पर प्रतिक्रिया दी है। इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रेंचाइजी बीसीसीआई के इस फैसले से बिल्कुल भी सहमत नहीं है। एक फ्रेंचाइजी अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,
"बीसीसीआई किसी भी आईपीएल मैच के लिए फ्रेंचाइजी से किसी खिलाड़ी को आराम देने के लिए नहीं कह सकता है। वे निश्चित रूप से वर्कलोड की निगरानी कर सकते हैं और किसी भी डेटा को साझा करने के लिए कह सकते हैं। लेकिन वह किसी भी कैप्ड भारतीय खिलाड़ी को ये नहीं कह सकते कि वो कितने मैच खेलेगा या फिर कितने ओवर गेंदबाजी करेगा।"
BCCI ने विश्वकप के लिए किया इतने खिलाड़ियों का चयन
Tagged:
indian cricket team team india IPL 2023 bcciऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर