भारत के दूसरे जसप्रीत बुमराह से खिलवाड़ कर रही IPL फ्रेंचाईजी, डॉक्टर पर बनाया दबाव, रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा
Published - 16 Mar 2025, 11:19 AM

Table of Contents
Jasprit Bumrah: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत में अब एक हफ्ते का भी समय शेष नहीं है। 22 मार्च से टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी। लेकिन इससे पहले ही फैंस को हैरान करने वाली खबर आई है। 22 साल के गेंदबाज, जिसे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की तरह ही धाकड़ गेंदबाज माना जाता है। उस खिलाड़ी को आईपीएल 2025 से बाहर करने की मनसूबा बनाया जा रहा है। जिससे न सिर्फ फ्रैंचाइजी को बड़ा नुकसान होगा, बल्कि आईपीएल में रोमांच पैदा करने वाला एक खिलाड़ी भी कम हो जाएगा। रिपोर्ट ने सभी को हैरान कर दिया है। फ्रैंचाइजी का करिश्माई खिलाड़ी कौन है? क्या है पूरी बात? जानिए इस पोस्ट में...
ये गेंदबाज होगा बाहर?
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। लेकिन लखनऊ सुपरजायंट्स की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। टीम के तीन अहम गेंदबाज इंजर्ड हैं। एसएसजी के 3 मुख्य पेसर मोहसिन खान, आवेश खान और मयंक यादव की इंजरी पर अभी तक कोई अपडेट नहीं आई है। उसपर अब चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है।
22 साल के युवा सेंसेशन गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) को पूरे सीजन के लिए अनफिट घोषित करने के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी के डॉक्टर्स से संपर्क साधा गया है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि किसी फ्रैंचाइजी द्वारा पहली बार मांग की गई है कि किसी खिलाड़ी को अनफिट घोषित कर दिया जाए। ये बात जानकर फैंस हैरान रह गए हैं। गेंदबाज को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की तरह ही धाकड़ गेंदबाज माना जाता है।
क्या है पूरी बात
वन क्रिकेट की रिपोर्ट के मुताबिक, गेंदबाज मयंक यादव को जबरदस्ती पूरे सीजन के लिए अनफिट घोषित करने की लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से की गई है। रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा गया कि ‘यह पहली बार है कि आईपीएल की कोई टीम इस तरह की अजीब मांग कर रही है। यहां तक कि एनसीए के अधिकारी भी इस अनुरोध को सुनकर हैरान हैं।’
खिलाड़ी की फिटनेस की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। लेकिन आईपीएल के नियम कहते हैं कि किसी भी खिलाड़ी का रिप्लेसमेट तब तक नहीं लाया जा सकता है, जब तक खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर न हो। हालांकि, जानकारी के मुताबिक, लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से इस तरह की किसी भी बात से इंकार किया गया है। बता दें कि मयंक यादव की तुलना जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे खूंखार गेंदबाज से होती है।
आईपीएल 2025 नहीं खेल पाएंगे मयंक?
गेंदबाज मयंक यादव ने बीते साल अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। 3 मैचों की इस टी20 सीरीज के दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी से तारीफें बटोरी थीं। लेकिन आखिरी में मैच में वो इंजर्ड हो गए थे। जिसके बाद से खिलाड़ी क्रिकेट से दूर हैं और एनसीए में रिहैब कर हिस्सा हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, वो आईपीएल के पहले हाफ में नहीं खेल पाएंगे। जिससे टीम को काफी नुकसान हो सकता है। मयंक को टीम ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।
लखनऊ सुपरजायंट्स स्क्वॉड:
निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, आवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, शाहबाज अहमद, एम. सिद्धार्थ, आकाश सिंह, दिग्वेश सिंह, हिम्मत सिंह, आर्यन जुयाल, शमार जोसेफ, युवराज चौधरी, प्रिंस यादव, मैथ्यू ब्रीट्जके, राजवर्धन हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी।
ये भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स में केएल राहुल नहीं, बल्कि ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग, एक तो 3 साल रहा है कप्तान