इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर पछताएंगी IPL फ्रेंचाइजियां, मुंह मांगी रकम लेकर सिर्फ करते हैं ऐश 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर पछताएंगी IPL फ्रेंचाइजियां, मुंह मांगी रकम लेकर सिर्फ करते हैं ऐश 

आईपीएल 2025 (IPL 2025) की तैयारी अभी से ही शुरू हो चुकी हैं. कई फ्रेंचाइजियां अपने दलों में बड़े बदलाव भी कर चुकी है. हालांकि आगामी सीज़न से पहले कई खिलाड़ियों पर नोटो की बरसात भी होगी, जबकि कई खिलाड़ी ऑक्शन में हीं नहीं उतरेंगे. फ्रेंचाइजियां उन्हें मोटी रकम देकर रिटेन कर लेंगी. हालांकि इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं तीन ऐसे खिलाड़ी की, जिन्हें अगर फ्रेंताइजिया रिटेन करती हैं तो उन्हें पछतावा हो सकता है.

केएल राहुल

  • लिस्ट में पहला नाम केएल राहुल का आता है. माना जा रहा है कि लखनऊ सुपर जायंट्स केएल राहुल को रिटेन कर सकती है. हालांकि फ्रेंचाइजी को इसका नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.
  • दरअसल राहुल ने 3 साल से इस टीम की कमान संभाल रहे हैं. लेकिन वो आज तक अपनी टीम को फाइनल में लेकर नहीं गए हैं. इसके अलावा उन्होंने पिछले सीज़न भी धीमी बल्लेबाज़ी की थी.
  • आईपीएल 2024 (IPL 2024)में लखनऊ प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच सकी थी. इस लिहाज़ से राहुल का सौदा एलएसजी को मंहगा पड़ सकता है.

रवींद्र जडेजा

  • रवींद्र जडेजा ने विश्व कप 2024 के बाद टी-20 प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया. ज़ाहिर है कि जड्डू अपनी बढ़ती उम्र की वजह से वर्कलोड मैनेज कर रहे हैं.
  • हालांकि अगर सीएसके जड्डू को रिटेन करती है तो टीम को मंहगा पड़ सकता है. जडेजा ने पिछले साल भी टीम के लिए निराश प्रदर्शन किया था.
  • वे बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी में भी फ्लॉप हुए थे. उन्होंने 14 मैच में 8 विकेट अपने नाम किया था, जबकि बल्लेबाज़ में उन्होंने 267 रन बनाए थे.

मोहम्मद सिराज

  • अगर आरसीबी मोहम्मद सिराज को रिटेन करती है तो उसे मंहगा पड़ा सकता है. क्योंकि सिराज आईपीएल के अलावा भारतीय टीम के लिए भी खराब प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • एशिया कप 2023 के बाद से सिराज टीम के लिए विकेटटेकर गेंदबाज़ की भूमिका में नहीं दिखे हैं श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे और टी-20 सीरीज़ में भी उनकी ओर से खराब गेंदबाज़ी देखी गई थी.
  • इसके अलावा आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भी वो खासा मंहगे साबित हुए. उन्होंने 14 मैच में 15 विकेट हासिल किया.

ये भी पढ़ें: RCB की करोड़ों की कीमत लात मार इस खिलाड़ी ने की बड़ी गलती, अब मामूली नौकरी करने को है मजबूर

kl rahul ravindra jadeja Mohammed Siraj IPL mega Action 2022 IPL 2025