CSA League: दक्षिण अफ्रीका में अगले साल से शुरू होने जा रहा है मिनी IPL, चेन्नई-मुंबई समेत कई फ्रेंचाईजियों ने खरीदी टीम

Published - 19 Jul 2022, 07:24 AM

CSA League To Start in 2023

CSA League: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड अगले साल की शुरुआत में अपनी घरेलू टी20 लीग (CSA League) की शुरुआत करने वाला है। बोर्ड की ओर से जनवरी के महीने में लीग का आयोजन किया जा सकता है। जिसको लेकर कवायदें जारी है, खबर है कि इस लीग में इंडियन प्रीमियर लीग की टीमों के मालिकों ने काफी रूचि दिखाई। ऐसे में इस लीग को मिनी आईपीएल भी कहा जा रहा है, हालांकि इसमें भारतीय खिलाड़ियों के शामिल होने की संभावना नहीं है।

इन IPL फ्रेंचाईजियों ने CSA League में खरीदी टीम

Several IPL Franchises Show Interest In T20 League Formed By CSA

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की इस लीग (CSA League) के लिए बुधवार यानि 13 जुलाई को नीलामी की प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है। जानकारी के अनुसार आईपीएल टीमों के मालिकाना हक रखने वाली कंपनियों ने भी इस लीग में जमकर निवेश किया है।

जिसमें मुंबई इंडियंस के मालिक अंबानी परिवार, चेन्नई सुपर किंग्स के एन. श्रीनिवासन, दिल्ली कैपिटल के पार्थ जिंदल, सनराइजर्स हैदराबाद के मारन परिवार, लखनऊ सुपर जायंट्स के संजीव गोयनका और राजस्थान रॉयल्स के मनोज बडाले ने इस लीग में फ्रेंचाईजी खरीदी है।

जानिए किस फ्रेंचाईजी को मिली कौन सी टीम

Reports: IPL franchise owners snap six teams in CSA's new T20 League auction

संभावना है कि दक्षिण अफ्रीका की इस लीग (CSA League) में टीमों के नाम भी आईपीएल की तर्ज पर हो सकते हैं। क्योंकि एक ब्रांड का नाम ही विश्व भर में चलता आया है। जैसा कि नाइट राइडर्स के साथ देखा गया है। इसी बीच कौन सी फ्रेंचाईजी को दक्षिण अफ्रीका के कौन से राज्य की टीम का मालिकाना हक मिला है। इसको लेकर भी खुलासा हो गया है, जिसकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।

मुंबई इंडियंस- केप टाउन
चेन्नई सुपर किंग्स- जोहान्सबर्ग
दिल्ली कैपिटल्स- सेंचुरियन
लखनऊ सुपर जायंट्स- डरबन
सनराइजर्स हैदराबाद- पोर्ट एलिजाबेथ
राजस्थान रॉयल्स- पार्ल

शुरुआत से पहले ही विवादों में घिर गई CSA League

South Africa team

इसके साथ ही आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की ये लीग शुरू होने से पहले ही विवादों के घेरे में आ गई है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका ने इस लीग के लिए अगले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज को रद्द कर दिया है। जो कि विश्वकप 2023 सुपर लीग का हिस्सा है।

वनडे सीरीज रद्द होने की वजह से 30 प्वाइंट ऑस्ट्रेलिया को मिलेंगे आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 सुपर लीग सीरीज के लेटेस्ट प्वाइंट्स टेबल का ऐलान किया है जिसमें साउथ अफ्रीकी (South Africa) टीम 11वें नंबर पर है। अगर प्रोटियाज टीम को ये अंक नहीं मिलते हैं तो उन्हें क्वालीयर खेलकर अपनी विश्वकप में जगह बनानी होगी।

Tagged:

ipl