DC vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग का 59वां मुकाबला दिल्ली कैपटल्स और पंजाब किंग्स (DC vs PBKS) के बीच फिरोशाह कोटला स्टेडियम में खेला गया. दिल्ली ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. कप्तान का यह फैसला गेंदबाजों सहीं साबित कर दिया. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए . वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की पारी एक अच्छी शुरुआत के बाद बुरी तरह से लड़खड़ा गई और अंत में 20 ओवर खेलने के बावजूद सिर्फ 136 रन ही बना पाई.
ताश के पत्तों की तरह बिखरा दिल्ली का बैटिंग ऑर्डर
इस मुकाबले (DC vs PBKS) में दिल्ली कैपिटल्स को अच्छी शुरूआत मिली थी. क्योंकि सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और फिलिप सॉल्ट ने पॉवर प्ले धुआंधार बल्लेबाजी की. दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हुई.
वॉर्नर ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 54 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 1 छक्का देखने को मिला. जबकि साल्ट ने 21 रन बनाए. उसके बाद दिल्ली के बैटिंग ऑर्डर ऐसी नजर लगी कि उन्हें भी समझ नहीं आया होगा कि उनके साथ ऐसा क्या हुआ. क्योंकि 22 रन के अंतराल में 5 मुख्य विकेट गंवा दिए.
पजांब कि गेंदबाजी के सामने दिल्ली के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए, क्योंकि मिचेल मार्श 3 और रूसी राइलो ने 5 रन बनाए. जबकि इनके अलावा अक्षर पटेल 1 और मनीष पांडे को बिना खाता खेले ही पवेलियन लौटना पड़ा. यहीं वजह से ही दिल्ली के हाथ में आता हुए मैच निकल गया और पंजाब ने यह मैच 31 रन से जीत लिया.
पंजाब के गेंदबाजों ने किया कमाल का प्रदर्शन
इस पिच (DC vs PBKS) पर पॉवर प्ले का सेशन दिल्ली कैपिटल्स के बल्लबाजों के नाम रहा. लेकिन 10 ओवरों के बाद पंजाब के गेंदबाजों ने अपनी धातक गेंदबाजी से मैच का पूरा रूख बदल दिया क्योंकि स्पिनरों ने 5 ओवरों में 22 रन देकर 5 बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. हकप्रीत बरार ने 4 ओवरों में किफायती गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. जबकि राहुल चाहर ने 4 ओवरों में मात्र 16 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.
प्रभसिमरन सिंह के अवाला नहीं चला किसी का बल्ला
पंजाब किंग्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया. इस स्कोर को खड़ा करने में अहम भूमिका प्रभसिमरन ने निभाई. उन्होंने 65 गेंदों पर 103 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा.
अगर उनके अवाला किसी बल्लेबाज ने 30 रनों का आकंड़ा भी नहीं छुआ. बता दें कि अलावा कोई भी खिलाड़ी 20 से ज्यादा रन नहीं बना सका. सलानमी बल्लेबाज शिखर धवन 7 रन बनाए कर आउट हो गए. जबकि लियम लिविंगस्टोन 4और जितेश शर्मा 5 रन ही बनाकर सस्ते में आउट हो गए.
वहीं ऑलराउंडर्स सैम करन ने 20 रन और सिकंदर रजा ने 11 रन बनाए. हरप्रीत बरार और शाहरुख खान 2-2 रन बनाकर आउट हुए. अगर इनमें किसी खिलाड़ी चार्ज लिया होता 200 रनों के स्कोर बोर्ड तक पहुंचा जा सकता था.
यह भी पढ़े: “मैंने हाथ जोड़े क्योंकि…”, प्रभसिमरन सिंह ने शतक जड़कर इस खास शख्स को कहा शुक्रिया, खुद किया बड़ा खुलासा