IPL 2022: KKR VS CSK के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का पहला मैच, यहां जानिए किसका पलड़ा होगा भारी
Published - 01 Mar 2022, 12:26 PM | Updated - 24 Jul 2025, 04:08 AM

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL), विश्व की सबसे लोकप्रिय T20 लीग मानी जाती है. इस टूर्नामेंट में पूरे विश्व के खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए तरसते हैं. साथ ही आईपीएल को इंडिया का त्यौहार भी कहा जाता है. वहीं अब आईपीएल 2022 का आगाज़ 26 मार्च से होने जा रहा है. लीग का पहला मैच पिछले साल के फाइनलिस्ट चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में होगा. ऐसे में हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) के पहले मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी होगा.
26 बार आए हैं एक-दूसरे के सामने
आईपीएल (IPL) में 2008 से 2021 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स एक दूसरे से 26 बार भिड़ी हैं. जिसमें चेन्नई का पलड़ा केकेआर पर ज़्यादा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों की बात करें तो, 26 में से 17 मुकाबले चेन्नई ने जीते हैं जबकि सिर्फ 8 मुकाबले कोलकाता ने जीते हैं. वहीं एक मुकाबला ड्रॉ रहा है.
वहीं अगर इसके अलावा दोनों टीमों के बीच आईपीएल में खेले गए पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो, पिछले 5 मुकाबलों में भी चेन्नई ने 4 मुकाबले जीते हैं जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स केवल एक ही मुकाबला जीत पाई है. यह आंकड़े इस बात को साफ़ दर्शाते हैं कि आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में भी चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा कोलकाता पर भारी रहने वाला है.
CSK का पलड़ा है भारी?
4 बार आईपीएल (IPL) का ख़िताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की हमेशा से ताकत उनके ऑलराउंडर्स रहे हैं. हर सीज़न चेन्नई अपनी टीम के हरफनमौला खिलाड़ियों पर काफी भरोसा जताती है और वही खिलाड़ी फिर उन्हें मैच भी जितवाकर देते हैं.
केकेआर के लिए जो खिलाड़ी पहले मुकाबले में सर दर्द बन सकते हैं वो हैं मोईन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर और ड्वेन ब्रावो. यह चार ऐसे खिलाड़ी हैं जो सिर्फ गेंदबाज़ी से ही नहीं बल्कि अपनी बल्लेबाज़ी से भी केकेआर के छक्के छुड़ा सकते हैं. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और टीम मैनेजमेंट ने पिछले सीज़न मोईन अली पर काफी भरोसा दिखाया था और उनको उपर बल्लेबाज़ी भी कराई थी. जिससे उनके खेल भी निखर कर आया था.
इसके अलावा ड्वेन ब्रावो और रविंद्र जडेजा आक्रामक शैली के बल्लेबाज़ हैं जो टीम के लिए पारी को अच्छे तरीके से ख़त्म कर सकते हैं. वहीं दीपक चाहर अंत में आकर टीम के लिए कम गेंदों में ज़्यादा रन बनाकर महत्वपूर्ण पारी खेलने की क्षमता रखते हैं. ग़ौरतलब है कि इन चारों खिलाड़ियों की गेंदबाज़ी भी कमाल की है, यह कंजूसी से रन देकर विकेट निकालना भी बखूबी जानते हैं. ऐसे में यह चारों ऑलराउंडर खिलाड़ी पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथ से मैच को काफी दूर ले जा सकते हैं.