BCCI की हुई चांदी, IPL की ब्रांड वैल्यू हुई 25 हजार करोड़, तो धोनी ने अंबानी-शाहरुख को छोड़ा पीछे

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
BCCI की हुई चांदी, IPL की ब्रांड वैल्यू हुई 25 हजार करोड़, तो धोनी ने अंबानी-शाहरुख को छोड़ा पीछे

भारतीय मूल की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग है। हर सीजन दर्शकों के अंदर इसके लिए एक अलग ही जुनून और जोश देखने को मिलता है। हर साल फैंस आईपीएल का बेताबी से इंतजार करते हैं। यही वजह है कि भारतीय टी20 लीग की ब्रांड वैल्यू विश्वभर में काफ़ी ज़्यादा है। वहीं, अब खबर है कि आईपीएल (IPL) की ब्रांड वैल्यू पिछले साल से 80 फीसदी बढ़ गई है।

80 फीसदी बड़ी IPL की ब्रांड वैल्यू

IPL

भारतीय लीग आईपीएल (IPL) को दुनियाभर से खूब सारा प्यार मिलता है। इस टी20 लीग को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। खिलाड़ी भी आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए खासा उत्साहित नज़र आते हैं। इसी वजह से आईपीएल की काफ़ी फ़ैन फालोइंग है।

हाल ही में वैश्विक निवेश बैंक हुलिहान लोकी द्वारा लगाए गए अनुमान के मुताबिक भारतीय टी20 लीग की ब्रैंड वैल्यू 26,438 करोड़ रुपए हो गई है, जोकि पिछले साल से 80 प्रतिशत ज़्यादा है। साल 2022 में इसकी ब्रैंड वैल्यू 15 हज़ार करोड़ रुपए थी। इसी के साथ बता दें कि आईपीएल अमेरिका के नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) के बाद दूसरे नंबर का खेल बन गया है।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर की हुई छुट्टी! IPL 2024 से पहले अचानक ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बना LSG टीम का कोच

ये है IPL की सबसे महंगी फ्रेंचाइजी

IPL

अगर बात की जाए आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी की तो पांच बार चैंपियन बन चुकी चेन्नई सुपर किंग्स की ब्रांड वैल्यू काफ़ी ज़्यादा है। दरअसल, हुलिहान लोकी ने टीम की भी ब्रैंड वैल्यू जारी की है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स की ब्रांड वैल्यू लगभग 1760 करोड़ रुपये बताई गई है।

इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की 195 मिलियन डॉलर, मुंबई इंडियंस की 190 मिलियन डोलर्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की 181 मिलियन डॉलर है। हुलिहान लोकी बैंक ने पहली बार आईपीएल  की के वैल्यूएशन का ऐलान किया है। बता दें कि आईपीएल (IPL) की बिज़नेस वैल्यू 15.4 बोलीयन डॉलर है। इसके अलावा इंटरप्राइज़ वैल्यू करीब 1.3 लाख करोड़ रुपये।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया से खेलने के लिए छोड़ी 10 करोड़ की नौकरी, अब BCCI नहीं दे रही टीम में मौका

bcci ipl IPL 2023