WATCH: महेंद्र सिंह धोनी और फाफ डू प्लेसिस ने मोनू सिंह के साथ इस अंदाज में मस्ती, देखें वीडियो

Published - 05 Nov 2020, 07:37 PM

खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पहली बार महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम को चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ में पहुंचा पाने में असफल रहे हैं. प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा था कि वो अगले सीजन फिर से येलो जर्सी में लौटेंगे. वहीं अब आईपीएल से बाहर हो जाने के बाद सीएसके की तरफ से गुरूवार को एक वीडियो पोस्ट की गई हैं.

आईपीएल-2020 में नहीं चला सीएसके का जादू

आईपीएल में तीन बार चैंपियन रह चुकी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए इंडियन प्रीमियर लीग-2020 का सीजन बिलकुल अच्छा नहीं रहा. उन्हें इस सीजन के पहले मैच में तो जीत मिली थी.

लेकिन उसके बाद वो जीत का स्वाद नहीं चख सकी. इस दौरान टीम में शामिल हुए युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए पहला मैच खेल रहे थे. तो वहीं उन्होंने आखिरी के तीन मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी.

इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए अच्छी भूमिका को निभाई ही बल्कि आईपीएल के अगले सीजन के लिए अपनी दावेदारी भी पेश की थी. वहीँ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी आईपीएल के अगले सीजन में पूरी तरह से तैयार होकर उतरने की कोशिश करेंगी.

चेन्नई ने शेयर किया धोनी और फाफ की मस्ती का वीडियो

MS Dhoni Changed My Perception Of How A Captain Should Be: Faf Du Plessis

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से अपने ट्विटर हैंडल एक मजे दार वीडियो शेयर किया गया है. यह वीडियो काफी मजेदार हैं. इसमें महेंद्र सिंह धोनी जमकर मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. धोनी और फाफ मोनू को गोद में उठाकर घुमा रहे हैं.

यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और फैंस इस वीडियो को सोशल वीडियो पर काफी शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि धोनी और उनकी टीम इस मस्ती से अपने आईपीएल-2020 में हुई गलतियों को भूल जाना चाहते हैं.

इस सीजन चेन्नई के फाफ डू प्लेसिस ने खेली थी शानदार पारी

IPL 2020 Orange Cap: CSK's Faf du Plessis the new leader but there could be new entrants tonight

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2020 का इंडियन प्रीमियर लीग सीजन भूल जाने वाला सीजन रहा. जहां टीम के फाफ डू प्लेसिस ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सर्वधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने इस सीजन में 40.91 की औसत से 449 रन बनाए. वहीँ, महेंद्र सिंह धोनी विश्व कप 2019 के बाद पहला प्रतियोगी मुकाबला खेल रहे थे. धोनी ने 117 की स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए.

Tagged:

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2020 ऋतुराज गायकवाड़ फाफ डू प्लेसिस