IPL में एक भी मैच खेले बिना ही 2 बार चैंपियन बन चुका है ये खिलाड़ी, चौंकाने वाला है नाम

Published - 01 Jun 2022, 10:33 AM

BBL क्यों नहीं खेलते भारतीय खिलाड़ी? एडम गिलक्रिस्ट ने साधा BCCI पर निशाना

IPL की ट्रॉफी हासिल करने के लिए खिलाड़ियों को अपनी जान झोंकनी पड़ती है। दुनिया की सबसे मुश्किल टी20 में विश्वभर के तमाम दिग्गज खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर आईपीएल का खिताब अपने नाम के साथ जोड़ना चाहते हैं।

हाल ही में भारतीय लीग का 15वां सीजन सम्पन्न हुआ है, जिसमें हार्दिक पाण्ड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में तमाम बड़ी टीमों को पछाड़कर विजय पताका फहराया है, इसी बीच गुजरात की टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी था जो कि बिना कोई मैच खेले 2 बार IPL चैंपियन बन गया है।

गुजरात टाइटंस के साथ दूसरी बार चैंपियन बने

IPL 2022: Gujarat Titans

दरअसल, हम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर डॉमिनिक ड्रेक्स की बात कर रहे हैं। ड्रेक्स को इस साल हुए मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 1.10 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन IPL 2022 के दौरान उन्हें टीम मैनेजमेंट ने एक भी बार प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया था। ऐसे में आईपीएल के 15वें सीजन में बिना कोई मैच खेले डॉमिनिक ड्रेक्स चैंपियन बन गए हैं।

IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंगस का हिस्सा थे डॉमिनिक ड्रेक्स

 West Indies Allrounder Dominic Drakes Joins Chennai Super Kings As A Replacement For Injured Sam Curran

गौरतलब है कि पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2022 में ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस एडिशन में डॉमिनिक ड्रेक्स को इंग्लैंड के ऑल राउंडर सैम करन के चोटिल होने के बाद रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। इस सीजन में भी उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने एक भी मैच नहीं खिलाया था। हालांकि इस समय डॉमिनिक ड्रेक्स अनकैप्ड खिलाड़ी थे, चेन्नई के द्वारा चुने जाने पर उन्हें वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने भी मौका दिया था।

डॉमिनिक ड्रेक्स का क्रिकेट करियर

Dominic Drakes

इसके साथ ही बात की जाए डॉमिनिक ड्रेक्स के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अभी तक कुल 5 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11.06 की इकॉनोमी से 3 विकेट और बल्लेबाजी में 9 रन बनाए हैं। डॉमिनिक ड्रेक्स (Dominic Drakes) ने अब तक एक फर्स्ट क्लास, 25 लिस्ट-ए और 24 टी-20 मैच खेले हैं। कैरिबियन प्रीमियर लीग में ड्रेक्स का प्रदर्शन शानदार रहा है, वह बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ से ही गेंदबाजी करते हैं।