इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण (IPL 2024) की शुरुआत कब होगी? पहला मैच कहां खेला जाएगा? ओपनिंग मैच किन दो टीमों के बीच आयोजित होगा? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो इस वक्त क्रिकेट फैंस के दिलों में घूम रहे हैं। लेकिन अभी तक इन्हें लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इस कड़ी में एक नया अपडेट मिला है। आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल (Arun Dhumal) ने बताया है कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) का पहला मैच कब खेला जाएगा? चलिए जानते हैं इस बारे में.....
इस दिन खेला जाएगा IPL 2024 का पहला मैच
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अभी तक आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शेड्यूल की घोषणा नहीं की है। बोर्ड लोकसभा चुनाव की तारीख सामने आने का इंतजार कर रहा है। क्योंकि आईपीएल 2024 का शेड्यूल चुनाव को मद्देनजर रखकर ही किया जाएगा।
हालांकि, अब आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने आईपीएल 2024 के शुरू होने को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। मंगलवार को उन्होंने पीटीआई के पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया है कि बोर्ड ‘‘आईपीएल को 22 मार्च से शुरू करने की योजना है.’’ हालांकि, अरुण धूमल ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि पहला मैच किन दो टीमों के बीच खेला जाना है।
IPL Chairman said "We are planning to start IPL 2024 on March 22nd".
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 20, 2024pic.twitter.com/UPISKMyaTq
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
चरणों में होगा IPL 2024 के शेड्यूल का ऐलान
चुनाव की वजह से आईपीएल 2024 का शेड्यूल चरणों में जारी किया जाएगा। खबर है कि बोर्ड सबसे पहले शुरुआती दो या तीन मैचों के शेड्यूल की घोषणा करेगा। इसके बाद लोकसभा चुनाव के मतदान के अनुसार शेड्यूल जारी किया जाएगा। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल शेड्यूल जारी करने में गृह मंत्रालय और चुनाव आयोग के साथ मिलकर काम करेगी। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल के मैच उन राज्यों में नहीं होंगे जहां पोलिंग होगी। बता दें कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) 26 मई तक खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां