IPL के लिए BCCI ने किया बड़ा ऐलान, सिर्फ इतने खिलाड़ी ही रीटेन कर पाएंगी फ्रेंचाइजियां

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ipl-chairman-arun-dhumal-confirms-that-teams-can-retain-3-4-players-ahead-of-the-ipl-2025-mega-auction

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. लीग के 17 वें सीजन के लिए जितना उत्साह फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों में है ठीक उतना ही रोमांच फैंस के मन में भी है. फैंस बेसब्री से 22 मार्च का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच आईपीएल (IPL) से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है जो फैंस के साथ-साथ सभी 10 फ्रेंचाइजियों के लिए काफी अहम है. आईए जानते हैं इस खबर के बारे में कि आखिर बीसीसीआई ने दुनिया की सबसे मशहूर लीग के लिए कौन सा फैसला किया है.

IPL से जुड़ी अहम खबर क्या है?

Arun Dhumal Arun Dhumal

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है. इसकी जानकारी क्रिकेट फैंस को है. मेगा ऑक्शन के बाद सभी 10 टीमों के मौजूदा स्वरुप में बड़ा बदलाव दिख सकता है लेकिन इसी बीच आईपीएल (IPL) के चेयरमैन अरुण धूमल (Arun Dhumal) की तरफ से एक अहम जानकारी साझा की गई है. धूमल ने कहा है कि आईपीएल 2025 से पहले होने वाले वाले मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों को 3-4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का अधिकार दिया जाएगा.

फ्रेंचाइजियों के लिए अहम क्यों?

RCB RCB

आईपीएल (IPL) प्रमुख द्वारा दी गई जानकारी फ्रेंचाइजियों के लिए काफी अहम है. दरअसल, हर साल मेगा ऑक्शन के साथ ही हर साल मिनी ऑक्शन होता है. इसके माध्यम से फ्रेंचाइजी बड़े और अच्छे खिलाड़ियों को टीम से जोड़ती है. जिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता उसे तो टीम खुद रिलीज कर देती है लेकिन अच्छे प्रदर्शन वाले खिलाड़ियों को रिटेन करती है.

धूमल की नई घोषणा के मुताबिक मेगा ऑक्शन के पहले सभी टीमें अपने 3-4 बड़े खिलाड़ियों को रिटेन कर संकेगी. अगर ये घोषणा नहीं हुई होती तो उन्हें न चाहते हुए भी सभी खिलाड़ियों को रिलीज करना पड़ता. इससे टीम की फैन फॉलोइंग पर भी असर पड़ता.

टीम बनाने में होगी सुविधा

Gujarat Titans Gujarat Titans

3-4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की सुविधा मिलने के बाद टीमों के लिए IPL 2025 और आगे के सत्र के लिए टीम का निर्माण आसान हो जाएगा. उनके पास पहले से ही 4 ऐसे खिलाड़ी होंगे जो टीम की ताकत होंगे. ऑक्शन में वे जरुरत और संतुलन के मुताबिक खिलाड़ी खरीद टीम मजबूत बनास सकते हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 में आशीष नेहरा को 5.8 करोड़ का चूना लगाएगा ये भारतीय खिलाड़ी, बीच सीजन दे जाएगा धोखा

ये भी पढ़ें- “उसको परेशानी होती है”, शुभमन गिल को इस नंबर पर खेलते देखना चाहते हैं उनके पिता, द्रविड़-रोहित से की खास अपील

ipl Arun Dhumal IPL 2024 IPL 2025