IPL 2022: इंडिया प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का फाइनल 29 मई को गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रात 8 बजे खेला जाएगा। ये फाइनल मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। वहीं इस मैच से पहले क्लोज़िंग सेरमोनी का आयोजन हुआ जिसमें बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने सम्मान स्वीकार किया। वहीं बीसीसीआई ने रविवार को सबसे बड़ी जर्सी बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया।
IPL 2022 में BCCI ने किया सबसे बड़ी जर्सी का निर्माण
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के फाइनल के लिए अहमदाबाद में फैंस की भीड़ लगातार बढ़ रही है, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विश्व रिकॉर्ड की बुक में एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। बीसीसीआई ने सबसे बड़ी जर्सी बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है।
Biggest cricket jersey in the world - into the guiness world records - The IPL jersey. pic.twitter.com/svWcCZCcZQ
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 29, 2022
समापन समारोह के दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने सम्मान स्वीकार किया। वहीं इस क्लोज़िंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह भी शामिल हुए। आईपीएल 2022 के क्लोज़िंग सेरेमनी में म्यूजिक एक्सपर्ट एआर रहमान और बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह के कुछ विशेष प्रदर्शन भी देखने को मिले।
IPL 2022: गुजरात और राजस्थान के बीच होगी ट्रॉफी के लिए जंग
24 मई को राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से मात देने के बाद गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के फाइनल की टिकेट हासिल की, वहीं 27 मई को 14 रन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात देने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल में एंट्री मारी। इन दोनों के बीच आईपीएल 2022 की टिमटिमाती हुई ट्रॉफी के लिए कड़ी टक्कर दिखाई देने वाली है।
जहां 14 सालों बाद राजस्थान रॉयल्स फाइनल में ट्रॉफी के लिए उतरी है, वहीं गुजरात अपने डेब्यू सीजन को अपना विनिंग सीजन बनाने की हर मुमकिन कोशिश करेगी। अब ऐसे में देखना ये दिलचस्प होगा कि गुजरात ये ट्रॉफी अपने साथ अपने घर ले जाती है या राजस्थान रॉयल्स!