आवेश खान और रजत पाटीदार को लेकर उनके कोच ने किया बड़ा खुलासा, MP क्रिकेट एकेडमी ने उठाया था चयन पर सवाल

author-image
Abhishek Srivastava
New Update
ipl

IPL 2021 में मध्य प्रदेश के दो खिलाड़ियों ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है, जिसमें शामिल हैं दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान, आरसीबी के रजत पाटीदार। ये दोनों ही खिलाड़ी इस सीजन अपनी-अपनी टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पाटीदार का ये पहला आईपीएल सीजन है, जबकि आवेश पिछले पांच सालों से आईपीएल का हिस्सा हैं।

अमय खुरासिया ने दी MP के खिलाड़ियों पर प्रतिक्रिया

ipl

आवेश खान और रजत पाटिदार के कोच रहे भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अमय खुरासिया ने इन दोनों ही खिलाड़ियों को कोचिंग दी है। आवेश और पाटीदार के कोच रहे खुरासिया ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि दोनों ने IPL के इस सीजन में बेहतर प्रदर्शन कर साबित कर दिया कि एमपी क्रिकेट एकेडमी में उनका चयन सही था। खुरासिया ने कहा कि,

"साल 2008 में जब एमपी क्रिकेट एकेडमी के लिए इंदौर में ट्रायल हुआ तो 500 खिलाड़ियों की भीड़ में उन्होंने 14 साल के आवेश खान का चयन किया था। आवेश ने ट्रायल में 10 गेंदें फेंकी थीं। अन्य चयनकर्ता उनसे प्रभावित नहीं थे। लेकिन चीफ कोच के तौर पर उन्होंने आवेश खान का चयन किया। उनके इस फैसले पर काफी सवाल उठाए गए थे।"

"रजट पाटीदार को भी उन्होंने टैलेंटेड होने की वजह से खराब दौर में भी सपोर्ट किया। एक पूरे सीजन में पाटीदार फेल रहे थे। इसके बावजूद खुरासिया ने उनको एकेडमी में जगह दी थी। इस पर भी खुरासिया की काफी आलोचना हुई थी। खुरासिया कहते हैं कि इन दोनों खिलाड़ियों ने लिस्ट-ए के मैचों में अच्छे प्रदर्शन के बाद IPLमें शानदार खेल दिखाकर उनके यकीन को सही साबित किया है।"

आवेश-पाटीदार ने की कड़ी मेहनत

आवेश खान ने अब तक दिल्ली के लिए 7 मैचों में 13 विकेट चटकाए और रजत पाटीदार भी आरसीबी के लिए 3 मैचों में 40 रन बना चुके हैं। इस बार आरसीबी ने पाटीदार को 20 लाख की बेस प्राइज में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था। खुरासिया ने कहा कि,

"इन दोनों खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की। दोनों को जो भी बताया गया, उस पर अमल किया गया। दोनों में काफी अंतर है। इसी का नतीजा है कि वे आगे बढ़ रहे हैं। मैं एमपी क्रिकेट एकेडमी प्रशासन और सरकार का भी शुक्रगुजार हूँ कि इन दोनों बच्चों पर मेहनत करने की मुझे छूट दी। आने वाले समय में एकेडमी से और बच्चे निकलेंगे। उन्होंने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों में टीम इंडिया में शामिल होने की काबिलियत है।"

IPL कई युवाओं को दे चुका है मौके

IPL

भारत की घरेलू फ्रेंचाइजी लीग IPL दुनियाभर के खिलाड़ियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है। ये टूर्नामेंट युवाओं को एक बेहतरीन मौका देता है, जहां वह अपने टैलेंट का शोकेज करके भारत की टिकेट हासिल कर सकते हैं। जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल जैसे कई स्टार खिलाड़ी भारत को IPL से ही मिले हैं।

आवेश खान आईपीएल 2021 रजत पाटीदार