IPL 2022 Auction: पहले राउंड में अनसोल्ड रहे Mohammad Nabi में इस टीम ने दिखाई दिलचस्पी, बेस प्राइस पर टीम में किया शामिल

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Mohammad Nabi IPL Auction 2022

IPL 2022 के लिए अब तक कई खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है. ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) का भी नाम इसमें शामिल है. जिनमें फिलहाल पहले राउंड में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है. पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से उन्हें खेलते हुए देखा गया था. लेकिन, बल्ले से वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे. लेकिन, इस बार नीलामी में उनके बिकने की उम्मीदें थीं. हालांकि पहले राउंड में मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) पर किसी ने भरोसा नहीं जताया था. लेकिन, दूसरे राउंड में उन्हें केकेआर अपनी टीम से जोड़ने में कामयाब रही.

कुछ खास प्रभावित करने वाला नहीं रहा है ऑलराउंडर का प्रदर्शन

Mohammad Nabi IPL 2022

दरअसल अफगानिस्तान टीम के इस ऑलराउंडर के आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो पिछले साल उन्हें दूसरे चरण में खेलना का मौका दिया था. लेकिन, ज्यादातर मैचों की प्लेइंग इलेवन से वो बाहर थे. सिर्फ 3 मैच में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 34 रन बनाए थे. वहीं सिर्फ 2 सफलताएं उनके हाथ लगी थीं. हालांकि टी20 फॉर्मेट में मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) काफी अच्छा एक्सपीरिंयस है. लेकिन, उस हिसाब से उन्हें इस टूर्नामेंट में कुछ खास अवसर नहीं दिए गए हैं.

15वें सीजन के लिए चल रही नीलामी में अनसोल्ड हुआ ये ऑलराउंडर

Mohammad Nabi

इसके अलावा इस अफगानिस्तानी प्लेयर के ओवरऑल आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने कुल 5 सीजन खेले हैं और 5 सीजन में उन्हें सिर्फ 17 मुकाबले में खेलने का मौका मिला है. 17 मैचों में उन्होंने 15.80 की औसत से 180 रन बनाए हैं. जबकि 7.13 की इकोनॉमी रेट से सिर्फ 13 विकेट झटके हैं. मोहम्मद नबी के इस रिकॉर्ड से एक बात स्पष्ट होती है कि उन्होंने इस आईपीएल टूर्नामेंट में कुछ छाप नहीं छोड़ी है. शायद ये बड़ा कारण रहा है कि उन्हें पहले राइंड में अनसोल्ड कैटेगरी में जाना पड़ा. लेकिन, दूसरे राउंड में केकेआर ने उन पर दांव खेला और अपनी टीम से जोड़ लिया है.

बेस प्राइस- 1 करोड़

मिलने वाली राशि- 1 करोड़

खरीदने वाली टीम- कोलकाता नाइट राइडर्स

IPL 2022 mohammad nabi IPL Mega Auction 2022