IPL Auction Live Streaming : कब, कहां और कैसे देखें आईपीएल 2026 का ऑक्शन लाइव? कहां होगा फ्री में प्रसारित

Published - 14 Dec 2025, 12:56 PM | Updated - 14 Dec 2025, 01:03 PM

IPL Auction live streaming

IPL Auction Live Streaming: आईपीएल 2026 का ऑक्शन क्रिकेट कैलेंडर के सबसे ज़्यादा इंतजार वाले इवेंट्स में से एक है, जिसमें फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कौन सी फ्रैंचाइजी टॉप इंटरनेशनल और घरेलू स्टार्स को खरीदने के लिए पूरी कोशिश करेंगी।

हर सीजन में, ऑक्शन टीम कॉम्बिनेशन और भविष्य की रणनीतियों को बनाने में अहम भूमिका निभाता है, जिससे अक्सर जबरदस्त बोली की लड़ाइयां और चौंकाने वाले फैसले लिए जाते हैं। फैंस भी ऑक्शन को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं तो आइए जानते हैं IPL Auction Live Streaming कहां, कब और किस प्लेटफार्म पर देख सकते हैं। यहां है इसकी पूरी जानकारी...

IPL Auction Live Streaming: तारीख, समय और जगह की जानकारी

IPL Auction की शुरुआत मंगलवार, 16 दिसंबर 2025 को अबू धाबी, UAE के एतिहाद एरिना में होगा। जगह के चुनाव से इस इवेंट को इंटरनेशनल टच मिलता है, जिससे IPL की ग्लोबल अपील बनी रहती है। शेड्यूल के अनुसार, ऑक्शन दोपहर 2:30 PM IST पर शुरू होगा. जबकि लोकल टाइम के अनुसार यह एक बजे शुरू होगा। टीमें, एनालिस्ट और फैंस इस पर नजर रखेंगे क्योंकि फ्रेंचाइजी आने वाले सीजन के लिए अपनी टीमों को मजबूत करने के लिए बोली लगाना शुरू करेंगी।

ये भी पढ़ें- 3 खिलाड़ी जिनको रिलीज होने का मिलेगा फायदा, पिछले ऑक्शन से ज्यादा मिल जाएगी इस बार रकम

IPL Auction Live Streaming: टीवी पर कहां देखें?

IPL Auction Live Streaming का भारत में प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। उम्मीद है कि यह नेटवर्क कई चैनलों और भाषाओं में पूरी कवरेज देगा, जिससे यह पक्का होगा कि अलग-अलग इलाकों के फैंस आराम से कार्यवाही को फॉलो कर सकें। एक्सपर्ट एनालिसिस से लेकर रियल-टाइम बिडिंग अपडेट तक, स्टार स्पोर्ट्स पूरे ऑक्शन का ड्रामा सीधे टीवी स्क्रीन पर दिखाएगा।

मोबाइल और OTT प्लेटफॉर्म पर मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग

डिजिटल दर्शक IPL 2026 मिनी ऑक्शन को Jio Cinema ऐप और इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर IPL Auction Live Streaming देख पाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, IPL मैच स्ट्रीमिंग की तरह ही, ऑक्शन भी मुफ्त में उपलब्ध होने की संभावना है, जिसका मतलब है कि किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी। फैंस बस Jio Cinema ऐप डाउनलोड कर सकते हैं या वेबसाइट पर जाकर अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या स्मार्ट टीवी पर बिना किसी रुकावट के लाइव कवरेज का आनंद ले सकते हैं।

ऑक्शन में खिलाड़ी, स्लॉट और मुख्य नंबर

इस मिनी ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी के लिए 77 स्लॉट उपलब्ध होंगे, जिससे यह टीमों के लिए अपनी लाइन-अप को बेहतर बनाने का एक जरूरी मौका होगा।

फाइनल शॉर्टलिस्ट में लगभग 350 खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें अनुभवी इंटरनेशनल खिलाड़ी, घरेलू खिलाड़ी और होनहार युवा टैलेंट का मिश्रण है। सीमित स्लॉट और कड़ी टक्कर के साथ, बिडिंग वॉर होने की उम्मीद है, जिससे इवेंट का रोमांच और अप्रत्याशितता बढ़ेगी।

कुल मिलाकर, IPL 2026 मिनी ऑक्शन में हाई ड्रामा, रणनीतिक फैसले और बड़ी सुर्खियां मिलने की उम्मीद है क्योंकि फ्रैंचाइजी टीमें एक और ब्लॉकबस्टर सीजन के लिए तैयार हो रही हैं।

ये भी पढ़ें- W,W,W,WW,W....... ऑस्ट्रेलियंस की टीम 18 रन पर OUT, नींचे के 8 बल्लेबाज जीरो पर लौटे पवेलियन वापिस

Tagged:

IPL Auction Star Sports Network IPL 2026 PLAYER AUCTION IPL Auction live streaming JIO CINEMA
CA Staff Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

16 दिसंबर 2025 को अबू धाबी (UAE) के एतिहाद एरिना में

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकेगा।

डिजिटल दर्शक Jio Cinema ऐप और इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर IPL Auction लाइव देख पाएंगे।
GET IT ON Google Play