ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पिनर गेंदबाज एडम जम्पा (Adam Zampa) ने आईपीएल के 16वां सीजन में खेलने की इच्छा रखते हुए मिनी नीलामी में अपना दिया था. हालांकि पिछले साल मेगा नीलामी में जेम्पा में कोई खरीदार नहीं मिला था, वहीं इस साल भी पहले राउंड में किसी फ्रेंचाइजी ने उन पर रूची नहीं दिखाई और वह अनसोल्ड रह गए. जबकि उनका बेस प्राइज 1.5 करोड़ था. लेकिन दूसरे राउंड में जब उनका नाम दोबारा ऑक्शन में आया तो आखिरकार इस गेंदबाज की किस्मत खुल गई.
Adam Zampa को दूसरे राउंड में मिला खरीदार
ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पिनर गेंदबाज एडम जम्पा (Adam Zampa) इस आईपीएल में 2023 में अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए नजर नहीं आएंगे. क्योंकि जेम्पा पर पहले राउंड में किसी भी टीम ने भरोसा नहीं जताया और वह नीलामी के दौरान अनसोल्ड रह गए. लेकिन दूसरे राउंड में उनके ऊपर राजस्थान रॉयल्स ने बेस प्राइस के साथ अपने साथ जोड़ लिया है.
एडम जम्पा टी20 प्रारूप में कसी हुई गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. जो क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में काफी मायने रखता है. आईपीएल 2021 में पहले हाफ तक जेम्पा RCB का हिस्सा थे, लेकिन कोविड़ के बढ़ते मामलों की वजह से आईपीएल को बीच में ही छोड़ दिया था.
कुछ ऐसा रहा है जम्पा का प्रदर्शन
एडम जम्पा (Adam Zampa) ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए तीनो प्रारूप में खेल चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया को T20 World cup 2021 के चैंपियन बनाने में सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) के अलावा टीम के स्टार लेग स्पिनर एडम जम्पा (Adam Zampa) का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था.
उन्हें विश्व की दुनिया भर की लीगों में खेलने का काफी अनुभव है. बता दें कि ज़म्पा ने 14 आईपीएल मैच खेले हैं और लीग में 17.62 की औसत से 21 विकेट लिए थे. हालांकि उन्होंने आईपीएल के 15वें सीजन में नहीं चुने जाने पर निराशा व्यक्त की थी.
मिलने वाली राशि- 1.5 करोड़
खरीदने वाली टीम- राजस्थान रॉयल्स